अज्ञात वाहन की चपेट में आने से धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहे तीन सौतेले भाईयों की मौत, दोस्त गंभीर घायल  

by

गढ़शंकर: गढ़शंकर श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पर गांव बोड़ा के निकट एक मोटरसाइकिल के अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल पर स्वार चार व्यक्तियों में से तीन सौतेले भाईयों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर भर्ती करवाया गया है। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते उसे लुधियाना के एक  अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया।
मृतक लखविंदर के पिता राजेश कुमार ने बताया कि रिंकू (30) पुत्र श्री पाल, धर्मेंद्र (28) पुत्र श्रीपाल व लखविंदर (15) पुत्र राजेश कुमार व उनका एक दोस्त अंशु (16) चारों निवासी मल्होत्रा कालोनी , लुधियाना कारीब बिना नंबरी बाईक पर स्वार होकर नया वर्ष के चलते घर से हिमाचल प्रदेश स्थित धार्मिक स्थल माता नैना देवी के मंदिर में माथा टेकने लिए निकले थे।  जब वह गढ़शंकर श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पर पुलिस थाना गढ़शंकर अंतर्गत गांव बोड़ा के पास सुबह करीब साढ़े तीन वजे पहुंचे तो  किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाईक को आपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते इनमें से रिंकू, धर्मेंद्र व लखविंदर की तो दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका एक दोस्त अंशू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस थाना गढ़शंकर में सुचना मिलते ही  थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर घायल अंशु  को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले गए।  वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया । गढ़शंकर पुलिस ने तीनों युवकों के शव व दुर्घटनाग्रस्त बाईक को कब्जे में ले लिया और तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिए।
राजेश कुमार ने बताया कि रिंकू व धर्मेंद्र के पिता की मौत के बाद उनकी माता ने मेरे से शादी की थी और तीसरा मृतक लखविंदर मेरा सगा बेटा है जबकि दोनों मृतक रिंकू व धर्मेंद्र मेरे सतौले बेटे हैं। रिंकू की तो सगाई की बात अभी चल रही थी और धर्मेंद्र व राजेश अविवाहित थे। राजेश कुमार ने बिखलते हुए कहा कि तीनों की एक साथ दुर्घटना में मौत होने के कारण हमारा तो घर ही उजड़ गया। मृतक युवकों की माता की आखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे और वह कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी।
एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि गढ़शंकर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और पुलिस अज्ञात वाहन व चालक को जल्द ग्रिफ्तार कर उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की की जाएगी। पोस्टमार्टम करवा कर तीनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

टिप्पर की चपेट में आने की आशंका : दुर्घटनास्थल पर बजरी विखरी पड़ी थी तो जिससे आशंका जताई जा रही है के बजरी ले जा रहे टिप्पर की चपेट में ही मोटरसाइकिल आया होगा। जिससे तीन सौतेले भाइयों की जान चली गई। हालांकि यह जाँच के बाद ही पता चलेगा के टिप्पर जा किसी और वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल आया। पुलिस अभी सीसीटीवी खंगाल रही है।
फोटो : मृतकों की माता विरलाप करते हुए व दुर्घटनाग्रस्त बाईक, तीनो युवकों के अस्पताल में पड़े शव।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कनाडा में भारतीय प्रवासियों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं : राज्य का भ्रमण और निवेश करने का दिया आमंत्रण

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कनाडा के ओटावा स्थित ऐतिहासिक संसद हिल पर आयोजित कुल्लू दशहरा के भव्य समारोह के अवसर पर एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से...
पंजाब

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में 18 वर्षीय लड़की मिली : लड़की को सिविल अस्पताल रोपड़ में दाखिल करवाया, डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ में किया रैफर

रोपड़ : गांव कोटला निहंग में मंगलवार सुबह सड़क किनारे बेहोशी की हालत में 18 वर्षीय लड़की मिली, लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस के जरिए लड़की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

3 छात्र लापता : आउटिंग डे पर निकले बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन छात्र लापता

एएम नाथ। शिमला :  बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस ) शिमला के तीन स्कूल छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया है। पुलिस से मिली जानकारी...
Translate »
error: Content is protected !!