जालंधर : जालंधर मॉडल टाउन में स्थित मशहूर हार्ट अटैक पराठे वाला दुकान मालिक वीर दविंदर सिंह का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हार्ट अटैक पराठे वाला दुकान के मालिक वीर दविंदर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोमवार देर रात पुलिस और दविंदर के बीच एक बार फिर तनातनी हुई । दुकान के मालिक वीर दविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर रही है।
दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस देर रात उनकी दुकान पर पहुंची और उनके साथ बदसलूकी की । वीर दविंदर ने बताया कि दिवाली की रात पुलिस की गाड़ियां भी उनकी दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 वर्षीय अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने कहा कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। क्योंकि पुलिस रोजाना उन्हें परेशान करने आती है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंसाफ की मांग
दविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से उम्मीद खो चुके हैं। दविंदर ने कहा कि वह युवाओं के लिए काम कर रहे हैं और रोज़गार पैदा कर रहे हैं।लेकिन पुलिस उन्हें काम नहीं करने दे रही है. वह रोज आकर उन्हें धमकाते हैं और उनकी दुकान बंद कराने की कोशिश करते हैं। दविंदर ने दो वीडियो शेयर करके पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
