अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली से उनकी हार पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

by
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के करीब डेढ़ महीने बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी मुख्यालय में आयोजित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के सामने दिल्ली के नए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली सीट के चुनाव परिणाम का भी जिक्र किया।
गौरतलब है कि इस सीट पर केजरीवाल को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने मात दी जो अब पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं।
सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल की हार की तुलना महाभारत में अभिमन्यु के वध से की। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जिस तरह से अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली का चुनाव हुआ है। मैं तो जब सुनता हूं मुझे ऐसा लगता है कि जैसे चक्रव्यू के अंदर अभिमन्यु को घेरकर छल-कपट के साथ वध किया गया था, वैसे ही हमारे केजरीवाल जी को नई दिल्ली में घेरा गया। यह सबने देखा है। यह पूरी दुनिया ने देखा है।’
सौरभ भारद्वाज ने मुस्कुराहट के साथ कहा कि केजरीवाल की किस्मत ऐसी ही है, वह कभी नीचे जाते हैं और कभी ऊपर। हम सब की किस्मत इनके साथ है। ये जितना नीचे जाते हैं, बॉल को नीचे मारो तो वह उतनी ऊपर जाती है, मेरा तजुर्बा है कि अरविंद जी जब जब नीचे गए हैं ये दोगुनी स्पीड से ऊपर गए हैं। पूरी पार्टी और एक-एक कार्यकर्ता की किस्मत इनके साथ जुड़ी है। हमें तो ज्योतिषी के पास जाने की जरूरत नहीं, सर की ही किस्मत दिखवा दो। मेरी पत्नी ने ज्योतिषी से तो पूछा तो उसने कहा कि आपके पार्टी के हर आदमी की एक ही जैसी किस्मत चल रही है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब ‘आप’ की सरकार बनी थी तो लोगों को चेहरों पर खुशी नजर आती थी, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद लोग खुश नहीं हैं। हमारे हारे हुए विधायक जहां जाते हैं वहां लोग पकड़कर खड़े हो जाते हैं गले लगकर रोने लगते हैं। आप कैसे हार गए हमने तो वोट दिया था। यह हमारी बहुत बड़ी जीत है कि हमारी हार का चर्चा उनकी जीत से ज्यादा है। पुलिस का इस्तेमाल, चुनाव आयोग का इस्तेमाल, पैसे का इस्तेमाल, प्रशासन का इस्तेमाल, गुंडागर्दी का इस्तेमाल, सब करके भी यदि आप मान लें कि रिजल्ट सही भी है तो आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच दो फीसदी वोट शेयर का ही फर्क है। 10 साल की सरकार, हर तरीके का हथकंडा अपनाने के बाद सिर्फ 2 फीसदी का फर्क है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लधेवाल स्कूल में गुरुमुखी लिपि में मनाया जाएगा श्री गुरु अंगद देव जी का प्रकाशोत्सव

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल लधेवाल माहिलपुर की प्रिंसिपल राजविंदर कौर के बताया शिक्षा निदेशक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार 28 अप्रैल को आने वाले श्री गुरु अंगद...
article-image
पंजाब

कनाडा की NRI लड़की का परिवार ने गे-युवक से करवा दी शादी : पत्नी करीब आई तो खुला राज- पुलिस ने जांच के बाद उक्त युवक, उसकी मां और पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का किया केस दर्ज

जालंधर :  जालंधर में एक परिवार ने झूठ बोलकर एक गे युवक से कनाडा में रह रही एनआरआई लड़की से शादी करवा दी। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने जांच के बाद उक्त युवक, उसकी...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शिमला में दुनिया का दूसरा, भारत और एशिया का पहला 15 स्टेशनों को जोड़ने वाला 13.79 किलोमीटर लंबा रज्जु मार्ग बनेगा : रज्जुमार्ग रोव वे द्वारा नवीन शहरी परिवहन पर सिंपोजियम होटल होलीडे होम में आयोजित – मुकेश अग्निहोत्री

 उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत शिमला 31जुलाई – रोप वे की दुनिया में हिमाचल ने अपने कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिए है। शिमला में 1734.40 करोड़ की लागत...
article-image
पंजाब

Annual Bhandara at Baba Aoggarh

Khanna’s Appeal: Visit Baba Aoggarh Mandir Receive Prasad and Seek Blessings Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/August 4 : Former Rajya Sabha MP and Chairman of Baba Aoggarh Shri Fatehnath Charitable Trust, Jaijon, Avinash Rai Khanna,...
Translate »
error: Content is protected !!