एएम नाथ। चम्बा : महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा की ओर से आईटीआई चम्बा में मिशन हब के तहत किशोरियों को मासिक धर्म पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई श्री विपिन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर सीडीपीओ मैहला श्री राजेश राय ने उन्होंने कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और हर युक्ती में अपार संभावनाएं है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अपराजिता मैं चम्बा की अभियान चम्बा प्रशासन की एक पहल है, जो बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

शिविर में मनोहर नाथ जिला मिशन समन्वयक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के साथ-साथ घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर मे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनोहर नाथ ने किशोरियों से विशेष आग्रह किया कि वो मासिक धर्म के प्रति उचित जानकारी का समाज में व्यापक प्रचार प्रसार करें। अरुण चौहान ने किशोरियों को पोक्सो एक्ट के बारे में तथा बाल अधिकारों के साथ-साथ बाल विवाह के नुक्सान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में उमा देवी जिला समन्वयक जागोरी संस्था ने मासिक धर्म के प्रति समाज में फैली कुरीतियों पर व्यापक जानकारी प्रदान की तथा मासिक धर्म के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सेनेटरी पैड के निष्पादन और इस दौरान किस तरह का संतुलित आहार लें पर विस्तृत जानकारी दी।
आईटीआई के प्राचार्य श्री विपिन ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा द्वारा किशोरियों को इस तरह की जानकारी प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विशेष आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के प्रति आज भी कई गलत धारणाओं का प्रचलन है। जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। इस दौरान 130 छात्राओं सहित आईटीआई कर्मचारियों ने भाग लिया।
