आम के हरे भरे 80 वर्ष पुराने पेड़, विश्व पर्यावरण दिवस पर कटे, डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेश अनुसार आम के हरे भरे पेड़ को काटना जुर्म।

by

माहिलपुर – एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना सक्रमण बीमारी के कारण सहमी हुई है और इससे लोगों को बचाने के सरकारों को लॉक डाउन व कर्फ्यू लगाना पड़ गया था और इस खतरनाक बीमारी के शिकार मरीजों का ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण मौत तक हो जाती है। देश की सरकार इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को कुत्रिम ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं और लोगों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाले पेड़ो के सरक्षण के लिए जागरूक हो रहे है ताकि लोगों का ऑक्सीजन स्तर कुदरती तौर पर बना रहे। दूसरी ओर शनिवार को यहां पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वही ऐसे लोग भी है जो अपने व्यवसायक फायदे के लिए वर्षो पुराने पेडो को धड़ाधड़ कटवा रहे हैं जबकि उन पेडों के काटे जाने को डिप्टी कमिश्नर द्वारा अपराध की श्रेणी में रखा गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है चब्बेवाल कस्बे के यहां एक महिला द्वारा अपनी जगह पर लगे 70-80 वर्ष पुराने आम के पेड़ कटवा दिए गए जिसपर आम के फल लगे हुए थे। आम के पेड़ काट रहे मजदूरों ने बताया कि उन्होंने सुबह ही पेड़ काटने के लिए कहा गया था और यह काम एक दिन में हो जाये इस लिए विशेष रूप से कहा गया है। 20-25 मजदूर आम के पेडो को काट कर उसे साथ ही वाहनों में भर रहे थे। लोगों का कहना है कि पेड़ को इतनी तेजी से काटा जाना यह साबित करता है कि वह इनका नाम निशान छोड़ना नही चाहते ताकि प्रशासनिक करवाई से बचा जा सके। लोगों का कहना था कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आम के पेड़ काट देना गलत है इसलिए इनपर करवाई होनी चाहिए। वही वनरेंज अधिकारी संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंजूरी ले कर पेड़ काट रहे हैं लेकिन वह यह नही बता पाए कि कैसे मंजूरी मिली।
मंजूरी मिली है….
इस संबंध में मजदूरों द्वारा दिए गए नंबर पर बात की गई तो गोबिंद चड्डा नाम के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने मंजूरी ली है लेकिन वह यह नही बता पाए कि पेड़ की हालत क्या बता कर मंजूरी ली थी उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां दुकानें बनानी है इस लिए पेड़ काटे गए हैं।

You may also like

पंजाब

बीएएम खालसा कालेज में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया

गढ़शंकर – बबर अकाली मेमोरियल खालसा गढ़शंकर में एनएसएस यूनिट ने भारत सरकार द्वारा ‘महात्मा गांधी नेशनल कोंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन’ के तहत नेशनल यूथ दिवस को समर्पित एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया।...
पंजाब

मैसर्ज एस.आई.जी फूड प्रोडक्ट्स को इन प्रिंसिपल अप्रूवल सर्टिफिकेट किया जारी : 25 औद्योगिक ईकाईयों को जिले में अब तक समयबद्ध इन प्रिंसिपल अप्रूवल की जा चुकी हैं जारी: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 16 जनवरी:   डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक ईकाईयों को प्रफुल्लित करने व उद्योगों को राहत देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बाथरी – बाथू में बिहार की 3 प्रवासी बच्चियों की बाढ़ के तेज बहाव में बहने से मौत : प्रदेशभर में 300 से ज्यादा सड़कें बंद

रोहित भदसाली । ऊना / शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते ऊना में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऊना के बाथरी – बाथू में बिहार की 3 प्रवासी बच्चियों की...
पंजाब

एस.डी. स्कूल गढ़शंकर का पांचवीं में यशप्रीत ने 92.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम

गढ़शंकर   : पंजाब शिक्षा बोर्ड मोहाली चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए पांचवीं कक्षा के परिणाम में एस.डी. स्कूल गढ़शंकर का परिणाम सौ फ़ीसदी रहा। स्कूल के छात्र यशप्रीत ने 92.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!