आम जनमानस की उम्मीदों के अनुरूप सेवा भाव से करेंगे कार्य: संजय रत्न

by

ज्वालामुखी/ तलवाड़ा(राकेश शर्मा)
विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी विस क्षेत्र में वीरवार को 583 लाख की लागत की निर्मित होने वाले चार संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया इसमें 291 लाख की लागत से सासन से बल्लियां वाया लंज सत्संग घर का भूमिपूजन, 87.92 लाख की लागत से संपर्क सड़क रोहाड़ा चंबापत्तन से ( नजदीक पटवार सर्किल घलौर ) से गांव जठमा का भूमिपूजन, 56.30 लाख की लागत से संपर्क सड़क रूकवालाहड से गांव नलेटा का भूमिपूजन, 219.41 लाख की लागत से संपर्क सड़क स्वतंत्रता सेनानी मार्ग रूकवालाहड से बल्ला बाया नलेटा का भूमिपूजन किया गया। विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र का विकास ही उनका मुख्य ध्येय है तथा इसी संकल्प को लेकर विकास कार्यों को तेजी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। ज्वालामुखी की जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी सेवा भाव से कार्य करेंगें। विधायक संजय रत्न ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र के वायदों को चरणबद्व तरीके से पूरा किया जा रहा हे तथा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों के कल्याण और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए जन हितैषी योजनाएं लागू की जा रही हैं। विधायक संजय रत्न ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी संजीव कुमार , उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान , बीडीओ देहरा कुलदीप शर्मा, एसएचओ ज्वालाजी विजय कुमार , अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, जिला परिषद सदस्य सीमा देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार तथा एनडीडीबी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित : दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र ढगवार स्थापित करने के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा एनडीडीबीः मुख्यमंत्री

कांगड़ा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में अत्याधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्य में 310 यूनिट स्थापित: गुलेरिया

ऊना, 20 फरवरी: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश में 364 यूनिट स्थापित करने के लक्ष्य के मुकाबले 310 यूनिट लगा दिए गए हैं। वहीं ऊना जिला में 31 यूनिट लगाने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर के बयान पर तंज : 2024 में मंडी हम छीन लेंगे। हमारा सांसद वहां फिर से जीतेगा : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

शिमला ; उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान के मंडी हमारी है पर तंज कंसते हुए कहा कि 2024 में मंडी हम छीन लेंगे। हमारा सांसद वहां फिर से जीतेगा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खजियार फीडर के तहत 19 दिसंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

चंबा, 17 दिसंबर :  सहायक अभियंता  ई. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  विद्युत मंडल चंबा नंबर-2 के  खजियार फीडर के अधीन आने वाली 11 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव...
Translate »
error: Content is protected !!