आयुष्मान या मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना… केंद्र सरकार और पंजाब की हेल्थ स्कीम में कौन है बेहतर?..आयुष्मान या स्वास्थ्य बीमा… जानिए केंद्र सरकार और पंजाब की हेल्थ स्कीम में कौन है बेहतर?

by

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसमें पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. हालांकि पंजाब में यह योजना लागू नहीं है. यहां हाल ही में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों योजनाओं में से कौन ज्यादा बेहतर है.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना :  आयुष्मान भारत योजना को गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था. इसके तहत पूरे देश के करीब 50 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. योजना के तहत पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज किसी भी पैनल अस्पताल में मिलता है।

इसमें बड़े ऑपरेशन, गंभीर बीमारियां और लंबे इलाज का खर्च भी शामिल है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरे भारत में लागू है और गरीब वर्ग को हेल्थ कवर उपलब्ध कराती है. लेकिन इसकी सीमा 5 लाख रुपये तक ही हैय जो कई बार बड़े इलाज में कम साबित हो सकती है।

पंजाब की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना :  पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया है. इसमें परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. योजना का मकसद यह है कि किसी भी परिवार को बड़े इलाज या ऑपरेशन के लिए पैसे की चिंता न करनी पड़े. इसकी कवरेज आयुष्मान भारत से ज्यादा है और इलाज का दायरा भी बड़ा है. हालांकि यह सिर्फ पंजाब तक सीमित है और पूरे देश में लागू नहीं होती. इसका फायदा सिर्फ राज्य के लोगों को मिलेगा।

कौनसी ज्यादा बेहतर? .. इन दोनों ही योजनाओं की अपनी-अपनी खूबियां और कमियां हैं. आयुष्मान भारत योजना की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह पूरे देश में लागू है और करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देती है. यानी इसका दायरा बहुत बड़ा है. वहीं पंजाब की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में 10 लाख रुपये तक का इलाज कवर है. लेकिन इसका फायदा सिर्फ पंजाब के लोगों को मिलता है. ऐसे में अगर आप पंजाब से हैं तो राज्य की योजना आपके लिए बेहतर है, लेकिन अगर आप पंजाब से बाहर हैं तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ट्रैक्टर ट्रॉली कर की टक्कर : एयरबैग तो खुल गया फिर भी नहीं बची जान, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

श्री मुक्तसर साहिब :  मलोट रोड पर रविवार की रात सवा दस बजे एक पराली की गांठों से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस कारण कार चालक की...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

ऊना में सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन : साबुन व कोसमेटिक उद्योग पर प्रदूषष फैलाने के आरोप लगाते हुए पंजाब व हिमाचल के सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन

एडीसी डा. अमित शर्मा ने प्रर्दशनकारियों से प्रदूषण विभाग के समक्ष मामला रख कर प्रदूषण का समाधान करवाने का दिया अश्वासन ऊना : हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर के सीमा के साथ सटे पंजाब...
article-image
पंजाब

भगवान परशुराम जी की जयंती पर ब्राह्मण सभा गढ़शंकर ने लगाए पौधे, बच्चों को मास्क और खाने पीने का सामान दिया

गढ़शंकर –भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार और भक्ति शक्ति के प्रतीक व ब्राहम्ण समाज के देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्म दिवस पर श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण...
article-image
पंजाब , समाचार

डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश : 12 गांवों की पंचायतों के साथ बैठक कर गांवों की समस्याओं की ली जानकारी

डिप्टी स्पीकर श्री रौड़ी ने “जनसभा” कार्यक्रम तहत लोगों की समस्याएं जानीं गढ़शंकर, 1 फरवरी : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालेवल लल्लियां में क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने...
Translate »
error: Content is protected !!