आल इंडिया जाट महासभा द्वारा पंजाब में बारह जिलों के अध्यक्ष व सत्तर से ज्यादा नए प्रदेश स्त्तर के पदाधिकारी नियुक्त किए : हरपुरा

by

चंडीगढ़ : आल इंडिया जाट महासभा द्वारा पंजाब में संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार नियुक्तियां की जा रही है। आज बारह जिलों के अध्यक्ष व सत्तर से ज्यादा नए प्रदेश स्त्तर के पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे है। इसके ईलावा ब्लाक स्त्तर पर कमेटियां बनाई जा रही है। यह शब्द नैशनल सीनियर वाईस प्रधान व प्रधान पंजाब हरपाल सिंह हरपुरा ने स्थानीय प्रैस कलव में पत्रकार से बातचीत दौरान कहे।
उन्होंने कहा आल इंडिया जाट महासभा भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार दुारा लगातार अंदोलित किसानों की मांग तीनों काले कृषि कानून रद्द करने की मांग को ना मान कर देश के अन्नदाता के साथ अन्याय कर रही है। किसान सयुंक्त र्मोचे दुारा काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पहले जो भी अंदोलन किया उसमें जाट महासभा ने पूर्ण तौर पर अपना बनता योगदान डाला और आगे भी र्मोचे के निर्देशों के तहत अंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
देश के अन्य नौ प्रदेशों की तर्ज पर पंजाब में भी जाटों को ओबीसी वर्ग में आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिला जाएगा और अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में पंजाब में संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा देश में असमान छूं रहे पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों के खिलाफ आल इंडिया जाट महासभा पंजाब के सभी जिलों में प्रर्दशन करेगी और पैट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग करती है। इसके ईलावा मुख्यमंत्री पंजाब से पंजाब के हर निवासी के तीन सौ युनिट बिजली बिना शर्त माफ करने और उसके ऊपर के युनिटों के दाम आधे करने, पीने के पानी के बिल माफ करने की मांग भी प्रदेश भर में जोरदार तरीके से उठाई जाएगी। प्रदेश के किसानों व मजदूरों का विना शर्त कर्जा माफ करने की मांग करती है। क्योंकि काग्रेस ने चुनाव से पहले कर्जा कुर्की खतम करने का वायदा किया था तो अव पंजाब का किसानों व मजदूरों का कर्ज विना शर्त माफ किया जाए। कंडी, चंगर व अन्य क्षेत्रों में यहां पर जंगली जानवर किसानों की फसलों का नुकसान करते है वहां पर सभी किसानों को कंटीली तार लगाने के लिए सब्सिडी जारी करे ताकि किसानों की फसले वच सके। इस समय जर्नल सैक्रेटरी इंचार्ज पंजाब अजायब सिंह बोपाराय, जिला जालंधर के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, रोपड़ के अध्यक्ष जैलदार सतविंदर सिंह चैडिय़ां आदि मौजूद थे।
नियुक्तियांं: जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह, पटियाला के कुलदीप सिंह, फिरोजपुर सिटी के बलकरन सिंह सिद्धृृ, जिला अमृतसर ग्रामीण के बिक्रमजीत सिंह, अमृतसर शहरी के सवराज ढिल्लों, तरनतारन सिटी के कुलदीप सिंह, जिला फरीदकोट के बख्शीश सिंह संधू, जिला बठिंडा के गगनदीप सिंह भक्कर, मुक्तसर के गुरमीत सिंह भुल्लर, जिला लुधियाना के हरिंद्र सिंह जोहल, जिा फिरोजपुर ग्रामीण के अमनजीत सिंह रंधावा, जिला तरनतारन के मेहर सिंह चुताला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके ईलावा पंजाब ईकाई के सुखवीर सिंह मिन्हास को सलाहकार, सतिंद्रदीप कौर डिप्पी मांगट को महासचिव, मनप्रीत कौर को सचिव, संदीप सिंह, दर्शन सिंह, रनधीर सिंह बांडर को महासचिव हरदियाल सिंह खालसा को तहसील नवांशहर का अध्यक्ष सहित सत्तर प्रदेशिक ईकाई के पदाधिकारी व साठ से ज्यादा जिलो के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

घुमियाला में सैर करते युवक को मारी गोली, घायल :पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान था पति

गढ़शंकर – घुमियाला गांव में सुबह सात बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब लोगों ने गोली चलने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनी। लोग जब उक्त स्थान की तरफ भागे तो...
पंजाब

गांव कालामांज में जनतक सभा पर प्रतिबंध

होशियारपुर, 2 अगस्त: जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेश जारी किया कि गांव...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री ने ज्वाली में किए 184.33 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास

एएम नाथ/ रोहित जसवाल।  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 184.33 करोड़ रुपए की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के...
article-image
पंजाब

8 बकरियाँ व ट्रेक्टर की बैटरी चोरी :

गढ़शंकर – माहिलपुर इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय है कोई सामान उठा रहा है तो कोई घरों से कीमती सामान, वही इलाके में पशुओं को चोरी करने का चोर गिरोह भी सक्रिय है।...
Translate »
error: Content is protected !!