गढ़शंकर, 18 फरवरी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी की समूह आशा वर्कर्स रूटीन टीकाकरण तथा हैड काउंट सर्वे की ट्रेनिंग देने हेतु सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग विशेष रूप से शामिल हुए तथा आशा वर्कर्स को विषय संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस मौके जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग द्वारा सांस कार्यक्रम, एचवीवाईसी, एचबीएनसी, निमोनिया, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रमों के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके डॉ. सीमा ने गर्भवती महिलाओं, नव जन्मे बच्चों की माताओं तथा संबंधियों को नवजन्मे बच्चों की प्राथमिक देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जन्मजात नुकसों की पहचान के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं के डिलीवरी प्वाइंटों पर ही डिलीवरी होते समय तथा अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले बच्चे की डॉक्टरी जांच करवाना सुनिश्चित किया जाए ता कि जन्मजात नुक्स होने की स्थिति में बच्चों को आरबीएसके तहत निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ मिल सके। एनीमिया मुक्त प्रोग्राम बारे उन्होंने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं, बच्चों के लिए आयरन की गोलियां, सिरप उपलब्ध करवाना निश्चित बनाया जाए। इस मौके पर एलएचवी जोगिंदर कौर, विनोद बाला तथा सभी आशा सुपरवाइजर्स तथा आशा वर्कर्स उपस्थित थीं।