ऊना में युवा विकास का उम्दा मॉडल बना ‘सामर्थ्य’ : 3.24 करोड़ से खेल-पढ़ाई-फिटनेस को बढ़ावा, चिट्टा-नशे के खिलाफ बन रहा मजबूत ढाल

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 21 जनवरी. ऊना जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम जिले में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली एक प्रभावी और प्रेरक पहल बन कर उभरा है। चिट्टा व अन्य नशों की बढ़ती चुनौती के बीच यह कार्यक्रम युवाओं के समय, ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा देने पर केंद्रित है। प्रशासन ने इसके तहत जिले में अब तक 3.24 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित राशि से विभिन्न सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की हैं, जिनमें विशेष रूप से खेल, फिटनेस, अध्ययन और रचनात्मक गतिविधियों के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
विशेषतः यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नशा मुक्ति अभियान और स्वावलंबन कार्यक्रमों को मजबूती देने वाली पहल के रूप में भी देखा जा रहा है।
उपायुक्त जतिन लाल की सोच का सुफल है ‘सामर्थ्य’
‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम उपायुक्त जतिन लाल की नवाचारी सोच का सुफल है। 6 अगस्त 2024 को आरंभ इस जनहितकारी पहल का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास को गति देना है।
उपायुक्त बताते हैं कि ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम को छह प्रमुख घटकों पर केंद्रित किया गया है, जिनमें फिटनेस, प्रतिस्पर्धात्मकता, कला एवं संस्कृति, उद्यमिता, जागरूकता एवं नियंत्रण तथा सामाजिक मूल्यों का संवर्धन शामिल है। इसके संचालन मॉडल की विशेषता यह रही कि इसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से तथा औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आगे बढ़ाया गया, जिससे सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
ऊना, पंजावर और मैड़ी में ‘ज्ञानदीप’ की लौ, विद्यार्थियों को मिला लाभ
‘सामर्थ्य’ के अंतर्गत शिक्षा और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में पुस्तकालय विकसित किए गए हैं। इसके तहत मिनी सचिवालय ऊना में पुस्तकालय के निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये की राशि व्यय कर सुविधा विकसित की गई है। इसी तरह हरोली के पंजावर में पुस्तकालय के लिए लगभग 10 लाख रुपये की राशि से सुविधा विकसित की गई है। ‘सामर्थ्य’ के अंतर्गत ‘ज्ञान दीप’ नाम से विकसित इस पुस्तकालय सुविधा का हाल ही में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उद्घाटन भी किया था। इसके अलावा अंब क्षेत्र के मैड़ी खास पंचायत घर में पुस्तकालय के लिए करीब 8.50 लाख रुपये की अनुमानित राशि से सुविधा विकसित की गई है। इन पुस्तकालयों से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं।
फिटनेस को बनाया नशे के खिलाफ सुरक्षा कवच, पंचायत स्तर पर जिम विकसित
‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम का फिटनेस घटक युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत पंचायत स्तर पर जिम तथा फिटनेस उपकरणों की व्यवस्था की गई है। गोंदपुर जयचंद पंचायत में जिम एवं उपकरणों की स्थापना पर लगभग 24.20 लाख रुपये, जबकि अंब की मैड़ी खास पंचायत में जिम एवं उपकरणों पर लगभग 24.42 लाख रुपये की अनुमानित राशि से सुविधा विकसित की गई है।
उपायुक्त का कहना है कि फिटनेस युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और सक्रिय जीवनशैली विकसित करती है, जो नशे के खिलाफ स्वाभाविक सुरक्षा कवच का काम करती है।
इंदिरा स्टेडियम ऊना को बनाया जा रहा बहु-खेल केंद्र, 2.42 करोड़ के कार्य प्रगति पर
खेल गतिविधियों को मजबूत आधार देने के लिए ‘सामर्थ्य’ के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा स्टेडियम ऊना को विकसित करने हेतु 2.42 करोड़ रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। यहां युवाओं के लिए बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया गया है, जिस पर 17.50 लाख रुपये की अनुमानित राशि व्यय की गई है। इसके साथ ही स्टेडियम को बहु-खेल केंद्र बनाने की दिशा में बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें स्टेडियम में जिम व जिम उपकरणों का कार्य करीब 96 लाख रुपये की अनुमानित राशि के साथ प्रगति पर है। इसी तरह लॉन टेनिस कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट भी लगभग 1.29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ निर्माणाधीन हैं।
अगले चरण में बंगाणा में भी पुस्तकालय व जिम का रोडमैप तैयार
‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम को जिलेभर में विस्तार देते हुए प्रशासन ने आगामी चरण में बंगाणा क्षेत्र में भी सुविधाएं विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है। कार्ययोजना के अनुसार बंगाणा में पुस्तकालय और जिम की स्थापना के कार्य प्रस्तावित हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे यह पहल दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचेगी और वहां के युवाओं को भी समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
बेटियों के लिए भी सशक्त सहारा
‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम का एक मानवीय पक्ष जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता में सहायता प्रदान करना भी है। कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक करीब 30 पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा, कोचिंग आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
डीसी बोले..‘सामर्थ्य’ से समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे ठोस प्रयास
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम के तहत समग्र विकास की दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य ऐसा समाज बनाना है जो युवाओं को शक्ति, दिशा और अवसर दे, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और समाज का भविष्य उज्ज्वल हो।
युवाओं को निरंतर प्रेरित करने, उनमें जुड़ाव की भावना विकसित करने और उनकी क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से जिले में पुस्तकालय, जिम, खेल कोर्ट सहित अन्य आवश्यक संरचनाएं विकसित की गई हैं, ताकि अधिक से अधिक युवा पढ़ाई, फिटनेस, खेल व रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ें, सकारात्मक वातावरण बने और नशे के खिलाफ भी एक मजबूत सामाजिक ढाल खड़ी हो सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

एचएएस परीक्षा 2023 का संभावित शेड्यूल जारी : प्रिलिमनरी एग्जाम 11 जून 2023 को, सितंबर में मेन्स परीक्षा

शिमला: हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा 2023 का संभावित शेड्यूल जारी हो गया है। लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। शेड्यूल के मुताबिक, फरवरी के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

करसोग में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित : एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए इस अधिनियम में विशेष प्रावधान किए गए- डीएसपी गीतांजलि ठाकुर

करसोग : अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के अंतर्गत राम मंदिर पुराना बाजार करसोग में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने

नालागढ़ :  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में धूमधाम से मनाया विश्व पर्यटन दिवस : किसी भी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का विशेष योगदान: DC अपूर्व देवगन

चंबा, 28 सितंबर जिला पर्यटन विभाग चंबा के सौजन्य से बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन विशेष...
Translate »
error: Content is protected !!