ऑपरेशन लोटस 2.0 : केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘साजिश, आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही – आतिशी मार्लेना

by

दिल्ली :   ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आमदी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ये पहली कोशिश नहीं है, जब आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।   आतिशी ने दावा किया कि अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रित तरीके से नहीं चुने जाते तो वे इसी तरह के असफल प्रयास करते हैं।

आतिशी ने कहा कि आतिशी ने कहा कि उन सात विधायकों को 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस उन राज्यों में सत्ता में आने के लिए भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति है। अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नहीं होते तो वे इसी तरह की चाल चलते है। अतिशी ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश इसके उदाहरण हैं।

वहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं करना चाहती, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है। पिछले 9 साल में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं।

वहीं आतिशी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में दिल्ली आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं।

सीएम केजरीवाल का ईडी का कई समन :   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 12 जनवरी को चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पेश होने को कहा था, लेकिन वे इस बार भी ED के दफ्तर नहीं गए। 18 जनवरी को वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तीन दिन के लिए गोवा चले गए। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ED के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में पसारे अपराध ने पैर, आप सरकार के राज में प्रदेशवासी असुरक्षित : खन्ना – खुला दरबार लगाकर खन्ना ने सुनी लोगों की समस्याएं केंद्र सरकार की मदद से निवारण करवाने का दिया आश्वासन

होशियारपुर 31 अगस्त  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब में अपराध दिन प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते आएदिन हत्याएं हो रही हैं। खन्ना ने कहा...
article-image
पंजाब

78th Independence Day celebrated at

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/ August 19 Independence day celebration Program were Managed and organised by President Kulvant Rai Joshi and all others management committee members at Shri Durga temple Melbourne, Australia. On this Occasion every person...
article-image
पंजाब

अफसरों को मोबाइल फोन पर हमेशा ऑन रहने का पंजाब सरकार ने दिया आदेश

सरकारी काम करवाने के लिए आम लोगों को अधिकारियों और कर्मचारियों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। कभी-कभी, ड्यूटी के बाद और छुट्टी के दिनों में अधिकारी अपने मोबाइल फोन बंद कर देते हैं...
Translate »
error: Content is protected !!