सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर की मां का बयान आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने उनकी बेटी को उकसाया होगा, इसीलिए उसने BJP सांसद पर हाथ उठाया। कुलविंदर कौर की मां वीर कौर ने अपनी बेटी का बचाव किया. कहा कि कुलविंदर ऐसी नहीं कर सकतीं।
कुलविंदर कौर की मां ने क्या कहा? : गुरुवार, 6 जून को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कुलविंदर कौर ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया था। कहा था कि किसान आंदोलन के वक्त उनकी मां सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी थीं और कंगना रनौत ने कहा था कि वहां महिलाएं सौ-सौ रुपये में बैठती हैं।
इस वीडियो के बाद कुलविंदर की मां चर्चा का विषय बन गईं। एक तरफ कई लोगों ने CISF जवान के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है तो दूसरी तरफ कई लोग उनकी मां के नाम पर थप्पड़ कांड को ‘सही’ करार देने में लगे हुए हैं। हंगामे के बीच आजतक से बातचीत में वीर कौर ने कहा।