कर्मचारी महासंघ ने मांगें पूरी न होने के चलते बुलाया जनरल हाउस : 15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे जनरल हाउस

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने 15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुला लिया है।

कर्मचारियों के खिलाफ दिए गए विशेष अधिकार हनन नोटिस वापस न लेने और कर्मचारियों की लंबित मांगों को अब तक न मानने के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आखिरी जनरल हाउस किया गया था। इसके बाद भी जनरल हाउस बुलाया गया। लेकिन बाद में जब सरकार की ओर से कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया तो जनरल हाउस टाल दिया गया। अब एक बार फिर मांगें पूरी न होने के चलते यह जनरल हाउस बुलाया गया है।

15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे जनरल हाउस : मंगलवार (9 अक्टूबर) को राज्य सचिवालय में कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। 15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे राज्य सचिवालय के प्रांगण में सभी कर्मचारी जुटेंगे. इससे पहले बुलाया गया । जनरल हाउस कर्मचारियों के लंबित डीए और एरियर के भुगतान को लेकर था।

यहीं कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ कुछ बातें कहीं, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने विशेष अधिकार हनन का नोटिस दे दिया। कई कर्मचारियों को मेमो नोटिस भी दिए गए। कर्मचारियों का आरोप था कि पहले कैबिनेट मंत्री ने उनके खिलाफ बयानबाजी की और इसके खिलाफ ही विरोध में ही उन्होंने पलटवार किया था।

लंबित मांगों का जल्द किया जाए निपटारा : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि 15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुलाया गया है। अब तक न तो विशेष अधिकार हनन का नोटिस वापस लिया गया है और न ही डीए-एरियर के भुगतान की कोई पुख्ता बात कही जा रही है। इसके अलावा पेंशनर्स का मुद्दा भी बेहद महत्वपूर्ण है. पेंशनर्स को इस महीने 9 तारीख को पेंशन मिली।

इससे पहले सितंबर महीने में कर्मचारियों को भी वेतन 5 तारीख को मिला था और पेंशनर्स को पेंशन 10 तारीख को मिली थी। कर्मचारी अपने लंबित डीए और एरियर के भुगतान की भी मांग उठा रहे हैं। यह कर्मचारियों का अधिकार है. ऐसे में जनरल हाउस में आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री ने कुर्पन खड्ड पेयजल योजना को हुए नुकसान का लिया जायजा : योजना को पुनः स्थापित करने के लिए अधिकारियों को उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिए दिशा निर्देश

शिमला, 03 अगस्त – उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बादल फटने से बागी पूल, मतियाना, कुमारसैन, सैंज, कुर्पन खड्ड में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान का घटना स्थल पर जाकर जायजा...
article-image
पंजाब

142 ग्राम हेरोइन सहित गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक युवक काबू 

गढ़शंकर, 7 दिसम्बर: पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों खिलाफ आरंभ की महिमा तहत डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख तथा एसएचओ  गढ़शंकर जय पाल के नेतृत्व में गढ़शंकर की पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल चालक युवक...
article-image
पंजाब

अरशदीप प्रथम, खालसा कालेज में बीकाम पहले समैस्टर के नतीजों में

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज का पंजाब युनिवर्सिटी दुारा घोषित बीबाम के समैसटर पहले का कालेज का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि...
article-image
पंजाब

कांग्रेस ब्लॉक समिति सदस्य के पति व देवरानी की गोलियां मारकर हत्या, पुत्र गंभीर घायल : पुलिस 9 लोगों के इलावा 10-15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज

रोपड़ : करतारपुर में पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेस ब्लॉक समिति सदस्य भोली देवी के पति व देवरानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दौरान गोलियां लगने से उसका पुत्र गंभीर रूप...
Translate »
error: Content is protected !!