कांग्रेस की सरकार कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी : 16 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने 25000 करोड़ का ऋण ले लिया – मीनाक्षी लेखी

by

एएम नाथ । शिमला : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस की सरकार कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी।  अपने 16 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने 25000 करोड़ का ऋण ले लिया है, ऋण लेने में तो इस सरकार ने पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2012 से 2017 के बीच केवल 17829 करोड़ का ऋण लिया था। कांग्रेस की सरकार ने इस ऋण को कहां खर्च इसका अभी तक हमें भी समझ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में एक भी विकास कार्य नहीं किया है और यही कारण है कि वह जनता के बीच में जाकर लोकसभा चुनाव के लिए वोट नहीं मांग का रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर महिला विरोधी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को केवल झूठ बोलना आता है और हिमाचल प्रदेश की जनता एवं महिलाओं को गुमराह करना आता है जो विधानसभा चुनाव आए थे तब भी वह एक गारंटी लेकर आए थे जिसमें उन्होंने कहा था की पहली कैबिनेट में हम महिलाओं को 1500 रूपये प्रति महीना देंगे। अब लोकसभा चुनाव आ गए तो 1500 रुपए प्रति महीने का एक बार फिर जुमला उन्होंने महिलाओं को दे दिया।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी एक नीला फॉर्म भरवाया गया था और अब भी एक फार्म भरवाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी केवल मात्र वोट प्राप्ति की इच्छा रखती हैं अपितु जनसेवा की कोई इच्छा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। यह परिवर्तन सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है, चाहे वह रेलवे हो, राजमार्ग हो, स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा आदि हो। यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

16 मई को आयोजित होने वाली जेएनवी की प्रवेश परीक्षा स्थगित

ऊना : जवाहर नवोदय विद्यालयों शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 16 मई को आयोजित होनी वाली प्रवेश परीक्षा मिज़ोरम, नागालैंड व मेघालय को छोड़कर अन्य राज्यों में प्रशासनिक कारणों...
article-image
पंजाब

राजा वड़िंग ने अपनी पत्नी पर की टिप्पणी : केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने ‘महिला सम्मान’ को लेकर उठाए सवाल

चंडीगढ़, 7 नवंबर :  पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अपनी पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

माइनिंग नीति में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी : सस्ती मिलेगी रेत व बजरी

चंडीगढ़ : 11 अगस्त : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब कैबिनेट ने रेत व बजरी की माइनिंग नीति, 2021 में संशोधन को मंजूर कर लिया है। इस संबंधी फैसला आज पंजाब सिविल...
हिमाचल प्रदेश

पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ सुरिंदर शर्मा की माता के आकस्मिक निधन पर व्यक्त किया शोक

ऊना: 13 अगस्तः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, निदेशक सूचना एवं जन...
Translate »
error: Content is protected !!