किसने फोड़ा हार का ठीकरा राहुल गांधी पर…..इसलिए गंवाया महाराष्ट्र

by
मुबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन) की हार के बाद गठबंधन के भीतर खटपट साफ दिखाई दे रही है। चुनाव परिणामों के बाद सहयोगी दल कांग्रेस और राहुल गांधी पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।  गठबंधन के मुख्य दलों के बीच तनाव और आपसी असहमति के संकेत सामने आए हैं।
टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने गठबंधन की बैठक में भाग नहीं लिया। पार्टी ने कहा कि उसके नेता कोलकाता में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में व्यस्त थे, लेकिन इसे कांग्रेस के लिए चिंता का संकेत माना जा रहा है। टीएमसी ने चुनावी गठबंधन की जिम्मेदारी से खुद को अलग बताते हुए कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत के बल पर सभी छह सीटें जीतीं। टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने यहां तक कहा कि अब इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंप देना चाहिए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी की चुनावी रणनीति ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को नुकसान पहुंचाया।
1. वीर सावरकर पर टिप्पणी: राहुल गांधी के सावरकर को लेकर हमले से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं, जिससे गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी हुईं।
2.जातिगत सर्वे: कांग्रेस द्वारा जातिगत सर्वेक्षण की वकालत करने को बीजेपी ने हथियार बना लिया और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी। महाविकास अघाड़ी इस आरोप का प्रभावी तरीके से जवाब नहीं दे पाया।
3.प्रधानमंत्री पर सीधा हमला: राहुल गांधी का लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधना भी नकारात्मक साबित हुआ। कई सहयोगियों ने उन्हें यह रणनीति बदलने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
कांग्रेस के लिए चुनौती: –   रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के भीतर से भी राहुल गांधी को सुझाव दिया गया था कि वह “संविधान खतरे में है” जैसे नारों से बचें, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उनके इस रुख ने सहयोगी दलों को असंतुष्ट किया और गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए।चुनाव में हार और गठबंधन के भीतर तनाव ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की भविष्य की संभावनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सहयोगी दलों की आपसी नाराजगी और राहुल गांधी की रणनीति पर आलोचना से गठबंधन के नेतृत्व के भविष्य पर अनिश्चितता बढ़ गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

युवा कवयित्री और शिक्षिका अनुपमा शर्मा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘बुरांश: द फ्रैगरेंस ऑफ वर्ड्स’ का मुख्यमंत्री सुक्खू ने विमोचन किया

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने युवा कवयित्री और शिक्षिका अनुपमा शर्मा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘बुरांश: द फ्रैगरेंस ऑफ वर्ड्स’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कविता भावों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

238 बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी – DC आदित्य नेगी

शिमला, 03 नवम्बर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन वात्सल्य...
article-image
पंजाब

जैम, जैली व आचार बनाने का नि:शुल्क कोर्स के लिए नौजवान करे आवेदन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण होशियारपुर की ओर से शहरी क्षेत्र के लडक़े, लड़कियों(कम से कम दसवीं पास व आयु...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जेजों में हुए हादसे पर किया दुःख व्यक्त

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के जेजों क्षेत्र में बाढ़ के कारण ऊना जिले के देहला के नौ व्यक्तियों की मौत की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया...
Translate »
error: Content is protected !!