किसान संगठनों की एकता के लिए हुई बैठक रही बेनतीजा , अब 18 जनवरी को होगी बैठक

by
संगरूर, 13 जनवरी :   संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और शंभू और खनौरी सीमा पर दो मंचों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर आज पातड़ा के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई। बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के कारण अब अगले दौर की बैठक 18 जनवरी को होगी।
गौरतलब है कि किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल चलती बैठक से उठकर चले गए। उन्होंने बाहर खड़े पत्रकारों से भी बात नहीं की। हालांकि, आज की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चौधरी युद्धवीर सिंह , जोगिंदर सिंह उगराहां, रमिंदर सिंह पटियाला, बलबीर सिंह राजेवाल, मनजीत सिंह धनेर, दर्शन पाल, युद्धवीर सिंह, अभिमानियो कोहाड़, सरवन सिंह पंधेर, इंदरजीत सिंह कोट बुड्ढा, लखविंदर सिंह औलख, सुखजिंदर सिंह हरदो झंगी आदि शामिल हुए और अगले संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा की।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के दोनों गुटों के राजनीतिक और गैर-राजनीतिक किसान नेताओं की बैठक में
एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि किसान संगठन का कोई भी नेता हो, वह एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं कहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि अब सभी मिलकर संघर्ष करेंगे और 18 जनवरी को होने वाली किसान संगठनों की बैठक में अगले संघर्ष की रणनीति की घोषणा की जाएगी।
किसान संगठनों के संयुक्त मंच की सुबह 12 बजे से शुरू हुई संयुक्त मंच की बैठक में किसान मोर्चा के सभी नेता मौजूद रहे और इसी बैठक में एसकेएम के बलबीर सिंह राजेवाल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रमुख नेता भी शामिल थे लेकिन बलवीर सिंह राजेवाल अचानक वे इस बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए। इस संबंध में उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की, जबकि किसान संगठनों के अन्य नेताओं ने बताया है कि बलवीर सिंह राजेवाल को कुछ जरूरी काम था, जिसके चलते उन्हें जाना पड़ा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कर्मचारियों को छठा पे कमीशन लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़ । पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने राज्य की सहायता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों को छठा पे कमीशन लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी...
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा और चंबा जिला से चयनित अग्निवीरों का परिणाम घोषित

कांगड़ा : सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि *अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन* ऑनलाइन लिखित परीक्षा व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

330 करोड़ रुपए तकनीकी शिक्षा पर किए जा रहे इस वर्ष खर्च : अनुशासन एवं परिश्रम ही सफलता का मुख्य आधार – डॉ. शांडिल

एएम नाथ : कण्डाघाट :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अनुशासन में रहकर समय पर किया गया परिश्रम ही सफलता...
article-image
पंजाब

पैंशनर्स एसोसिएशन ने वेतन सकेल व डीए का बकाया जारी करने की मांग

गढ़शंकर। पैंशनर्स एसोसिएशन दुारा हर महीने वाली होने वाली मीटिंग कमल देव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पैंशनर्स की मागों वेतन के सकेलों के बकाए, डीए का बकाया पंजाब सरकार से देने की मांग...
Translate »
error: Content is protected !!