कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वाहल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार : स्कूल को कंप्यूटर और सात हजार रुपये देने की घोषणा की, प्राइमरी विंग को भी दिए दस हजार रुपये

by

हमीरपुर 21 नवंबर। राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल का वार्षिक उत्सव मंगलवार को मनाया गया, जिसमें कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व मंे प्रदेश सरकार शिक्षा और अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक बदलाव के लिए कई सराहनीय निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार के इन निर्णयों के काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रत्येक विद्यार्थी को मुख्यमंत्री के संघर्षशील व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बरसात के मौसम में पूरे हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा आई। इससे पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने तथा उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपये का पैकेज जारी करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि राहत मेनुअल के अनुसार पहले आपदा पीड़ितों को बहुत कम मुआवजा मिलता था, लेकिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहत मेनुअल में बदलाव करके इसकी राशि में कई गुणा वृद्धि की है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अब आपदा से मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर भी प्रभावित परिवार को पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। दुधारू पशुओं के मरने पर भी पशुपालकों के लिए हजारों रुपये की राहत राशि की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करवाने तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सात हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्राइमरी विंग को भी दस हजार रुपये देने का ऐलान किया।
इससे पहले मुख्यध्यापक ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के छात्र रक्षित 10 मीटर एयर राइफ्ल में रहे अव्वल

धर्मशाला,23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला के छात्र रक्षित भड़वाल ने पुरूष वर्ग में 10 मीटर एयर राइफ्ल इवेंट में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता शिमला...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, घर से एस्कार्ट गाड़ी और गनर को भी वापस बुलाया – भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा : डा. संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर  :  मोदी सरकार में मंत्री रहे मुजफ्फरनगर के पूर्व भाजपा सांसद डा. संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उनके ए-टू जेड कॉलोनी स्थित घर से गार्द, एस्कार्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : आप चुनाव क्षेत्र से हट जाईए, बाकी सब वह देख लेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कृपाल परमार को दिए चुनाव मैदान से हटने के आदेश कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से बागी होकर चुनाव लड़ रहे भाजपा के कृपाल परमार को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट ने सुनाई सजा : मरते दम तक के लिए आजीवन कारावास : कट्टे की नोक पर बारी-बारी लूटी थी नाबालिग की इज्जत

अलवर :  राजस्थान के अलवर में कट्टे की नोक पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को मरते दम तक की सजा सुनाई गई है. हथियार के बल पर तीन युवकों ने नाबालिग...
Translate »
error: Content is protected !!