केंद्र से मिली धनतेरस पर 250 करोड़ की सौगात : जयराम ठाकुर

by
मनाली के सिविल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में बोले पूर्व मुख्यमंत्री
हिमाचल में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ और एडवांस स्तर की बनाने के लिए केंद्र सरकार हर प्रकार से कर रही सहयोग
एएम नाथ। मनाली : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पर्यटन नगरी मनाली के सिविल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में भाग लिया जिसका ऑनलाइन शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज धनतेरस और भगवान धनवंतरी जी की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,855 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास एक साथ किये हैं।
  हिमाचल प्रदेश को आज 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के इस नागरिक अस्पताल मनाली के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी विधिवत शिलान्यास हुआ है जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। मनाली विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल है। यहां स्वास्थ्य ढांचा कैसे बढ़ाया जा सके इस दिशा में हमने पहले भी प्रयास किए हैं और अब केंद्र खुलकर मदद कर रहा है ताकि यहां उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। इस क्रिटिकल केअर यूनिट में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्षों में जो योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां बनाईं हैं उनसे स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिली है। इस पहाड़ी प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में  मोदी जी ने एक नहीं अनेक बड़ी बड़ी सौगातें दी हैं जिसमें बिलासपुर का एम्स और छः मेडिकल कालेजों में करोड़ों रूपये के कई यूनिट्स का शुभारंभ शामिल है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देने हेतु मैं हिमाचल प्रदेश की 75 लाख जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार और अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से एक ऐसी सरकार प्रदेश में चल रही है जो इतनी बड़ी बड़ी सौगातें मिलने के बाबजूद एक शब्द आभार तक का केंद्र के प्रति नहीं जताती है।
    मैं खास तौर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा जी का भी आभारी हूँ कि इनके आशीर्वाद से आज प्रदेश को अरबों रुपए की योजनाएं और संस्थान हमें मिले हैं। इससे पूर्व चाहे जो भी नेता हिमाचल से केंद्र में रहा हो वो इतनी मदद हिमाचल को नहीं दिला सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री ने उन्हें या तो बंद करने का काम किया या फिर बजट देना ही रोक दिया जिससे प्रदेश में आज स्वास्थ्य सेवाएं कांग्रेस सरकार की बजह से लचर होती जा रही हैं। इस सरकार ने न  तो अपनी कोई योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाई और न हमारी ढंग से चला पा रहे हैं। आज जिस बल्क ड्रग यूनिट का बद्दी में प्रधानमंत्री जी ने शुभारम्भ किया है उसका शिलान्यास 2021 में हमारी भाजपा सरकार में हुआ था और आज प्रधानमंत्री ने इसे शुरू करवाया है। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर में कह रहे थे कि पूर्व सरकार के  पांच वर्षों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल रही। उनका ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ़ केंद्र करोड़ो की मदद कर रहा है और दूसरी ओर ऐसे ब्यानबाजी  मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मेरा ये आरोप है कि जहां हम छोड़कर गए थे वहां से एक इंच भी ये सरकार आगे नहीं बढ़ पाई है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए इनको प्राथमिकता देनी होगी।
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत प्लासड़ा में स्थापित जिस बल्क ड्रग यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसकी लागत 540 करोड़ रुपए हैं।इससे प्रदेश में 500 करोड़ का निवेश आयेगा और 1000 से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। पीएम जन आरोग्य योजना के अगले चरण की शुरुआत के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को आयुष्मान के तहत कवर किया जाएगा। यह हमारा संकल्प पत्र का वादा था जो पूरा हुआ है। आज हिमाचल के दो लाख बुजुर्गों को आयुष्मान का कवरेज मिलेगा। आज प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा और कुल्लू के मनाली में जिस सीसीयू यूनिट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है उसकी कुल लागत 35 करोड़ हैं। आज ही एम्स में 178 करोड़ की यूनिट्स का शिलान्यास भी हुआ है जिसके अंतर्गत लेक्चर थिएटर हाल, 204 बिस्तरों वाला बॉयज हॉस्टल और 334 बिस्तर वाला गर्ल्स हॉस्टल भी शामिल है। इसके साथ 36 करोड रुपए के अन्य प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया जिसमें ड्रोन सेवाएं भी शामिल हैं। इसी महीने आईजीएमसी में कैंसर आधुनिक चिकित्सा ब्लॉक और नए ट्रामा सेंटर का भी लोकार्पण राज्य सरकार द्वारा किया गया जिसका पूरा बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के निर्देशन में स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दिया गया था। हिमाचल में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ और एडवांस स्तर की बनाने के लिए केंद्र सरकार हर प्रकार का सहयोग कर रही है। हमारे हिमाचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी का अतुलनीय सहयोग और समर्थन है।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन भी सुना। नेता प्रतिपक्ष ने यहां रन फॉर यूनिटी दौड़ को भी हरी झंडी दिखाई। स्थानीय भाजपा सांसद सुश्री कंगना रनौत, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

4 अटैचमेंट • Gmail ने इनकी जांच की है

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लिखने वालों की खैर नहीं : मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। गुरुवार को चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी बन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा की अगली चाल क्या यह है…..राज्यसभा चुनाव की आड़ में मिशन लोटस, बहुमत पर संशय

एएम नाथ। शिमला …तो क्या, भाजपा ने राज्यसभा चुनाव की आड़ में ‘मिशन लोटस’ का खेल खेला है। ये सवाल, परिणाम घोषित होने के बाद तेजी से राजनीतिक हलकों में पूछा जा रहा है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामलीला का मंचन 14 से 24 अक्तूबर तक होगा : रामलीला प्रबंधों की एसडीएम ने की समीक्षा

ऊना 9 अक्तूबर: 14 से 24 अक्टूबर तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने ज़िला अधिकारियों व...
हिमाचल प्रदेश

राशन कार्ड धारक 15 अगस्त तक करवाएं अपना ईकेवाईसी: राजीव शर्मा

ऊना :16 जुलाई: जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, ऊना राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उचित मूल्य की दुकान धारकों द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा रही...
Translate »
error: Content is protected !!