गढ़शंकर : बी.ए.एम. खालसा कालजीएट स्कूल गढ़शंकर का 12वीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा है। प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने नतीजे संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं काम्र्स के नतीजे में छात्रा सोनिका रानी ने 88.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, मनीषा ने 86.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, प्रिकशांत भूंबला ने 80.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान, 12वीं मैडिकल के नतीजे में दीक्षा ने 87.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, प्रभलीन कौर ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा अरमान सिद्धू ने 80.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान, 12वीं नान मैडिकल में जतिन राय ने 85.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, अमृत कौर ने 80 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा तनजोत सिंह ने 78.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने शानदार नतीजे के लिए छात्रों, उनके अभिभावकों तथा स्टाफ को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।