गढ़शंकर, 19 जुलाई: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कंप्यूटर साइंस विभाग में चल रहे तीन वर्षीय बीसीए दूसरे पार्ट की छात्रा आंचल ने चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट में प्राप्ति हासिल कर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर ने बताया कि छात्रा आंचल ने बी.सी.ए. चौथे सेमेस्टर के नतीजों में 89.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पंजाब यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में स्थान पाकर कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छात्रा आंचल, उसके माता-पिता, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और समस्त स्टाफ को बधाई दी और छात्रा को भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।