गिद्दड़बाहा में उपचुनाव को लेकर शिअद ने तैयारियां कर दी शुरू : गिद्दड़बाहा से खुद चुनाव लड़ने के सुखबीर बादल ने दिए संकेत

by

लंबी  :    लुधियाना से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद बनने के बाद विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में उपचुनाव को लेकर शिअद ने तैयारियां शुरू कर की दी हैं।  गिद्दड़बाहा से खुद चुनाव लड़ने के सुखबीर ने संकेत भी दिए हैं। हालांकि इसकी सुखबीर ने घोषणा नहीं की परंतु बातों बातों में यह कह गए हैं कि गिद्दड़बाहा हमारा गढ़ रहा है।

                         लंबी में जैसे लोकसभा चुनाव में लीड प्राप्त की। इसी तरह हमने गिद्दड़बाहा में भी फतेह हासिल करनी है। सुखबीर गांव बादल में लंबी हलके के लोगों तो धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। बता दें कि स्व. बादल गिद्दड़बाहा से पांच व पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल चार बार गिद्दड़बाहा से विधायक रह चुके हैं।  परंतु पिछले तीन चुनाव में शिअद लगातार कांग्रेस के राजा वड़िंग से हारता आ रहा है। अब कांग्रेस के पास राजा वड़िंग के बाद कोई सशक्त नेता नहीं है। ऐसे में अगर सुखबीर स्वयं चुनाव मैदान में उतरते हैं तो यहां शिअद मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकती है।

                             उन्हीनों संबोधन में राज्य में अकाली दल की हार का जिक्र करते हुए सुखबीर ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारे राज्य में क्या सही है। अकाली दल पंजाब के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ता रहेगा और मैं लोगों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने की अपील करता हूं। एकमात्र अकाली दल ही पंजाबियों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है। हमने उपचुनाव में गिद्दड़बाहा से जीत का परिचम लहराने के साथ साथ 2027 में भी अपनी क्षेत्रिय पार्टी को मजबूत करना है।

आम आदमी पार्टी पर सुखबीर बादल ने जमकर साधा निशाना :   हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किस तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने के लिए आपस में मिलीभगत की और यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी भी इसमें शामिल हो गई। दिल्ली स्थित पार्टियां अकाली दल को तबाह करना चाहती हैं क्योंकि वे राज्य के पानी को लूटना चाहती हैं और इसे राजधानी बनने से रोकना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि अकाली दल एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाने का प्रयास करके किसानों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संसदीय चुनावों में आप पार्टी की करारी हार के साथ राज्य पर शासन करने का जनादेश खो दिया है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव नूरपुर जटा के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की शर्मनाक घटना, पुलिस ने तुरंत संभाली कमान

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : गढ़शंकर हल्के के गांव नूरपुर जटा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में आज सुबह बेअदबी की एक बेहद निंदनीय घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में रोष की लहर दौड़ गई।...
article-image
पंजाब

इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में तीज का त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सिमरत, कमलेश रानी, संदीप कुमारी, कमलेश, रीना रानी, मीनाक्षी, रेखा रानी,...
article-image
पंजाब

रमनप्रीत ढिल्लों बीएएम खालसा कालेज का प्रधान चयनित :अकाली नेता जिंदर सिंह गिल को-ओपरेटिव सोसायटी के प्रधान चयनित

गढ़शंकर, 21 अगस्त: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जिंदर गिल सर्वसम्मति सहकारी समिति चाहलपुर के अध्यक्ष चुने गए और रमनप्रीत सिंह ढिल्लों निवासी फतेहपुर कलां बब्बर मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के सर्वसम्मति से...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 नशीली गोलियां सहित ग्रिफ्तार कर किया मामला दर्ज

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 नशे की गोलियां बरामद कर लिया। एएसआई महिंद्र पाल ने पुलिस पार्टी के साथ गांव मेहताबपुर के निकट नाका लगाया हुआ था। उस दौरान वहां...
Translate »
error: Content is protected !!