गढ़शंकार अस्पताल में जिसे कहा के इसका बचना मुश्किल वही नवांशहर अस्पताल से दूसरे दिन ही ठीक होकर घर लौटी

by
गढ़शंकर :
सिवल अस्पताल गढ़शंकर में महिला मरीज जतिंदर कौर का हीमोगलोबिन 1.0  बताया जाता है तो दो घंटे बाद सिवल अस्पताल में टैस्टों की रिर्पोट में 9.8 हीमोगलोविन बताया जाता है। गढ़शंकर सिवल अस्पताल में अैमरजेंसी में मौजूद डाकटर महिला मरीज जतिंदर कौर की पति हरदीप कुमार को कहा आपका मरीज का बच पाना मुशकिल है जल्दी यहां से किसी और अस्पताल ले जाए। यह घटना सिवल अस्पताल गढ़शंकर की है और एसएमओ को बताने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई करनी तो दूर की बात है मरीज के परिजनों को बुलाकर दनकी बात तक नहीं सुनी।
                हरदीप कुमार ने बताया मेरी पत्नी जतिंदर कौर गर्भपति से किसी कारण मिसकैरिज होने के कारण उसकी सेहत खराब हो गई। चार अप्रैल को मैं उसे सिवल अस्पताल ईलाज के लिए गढ़शंकर ले गया तो वहां डाकटरों ने मेरी पत्नी जतिंदर कौर को भर्ती कर लिया और उसे ड्रिप लगा दिया। दूसरे दिन ब्लड की रिर्पोटे आने के बाद दवाई लिखकर दे दी और छट्टी कर दी। हम घर चले गए तो दूसरे दिन मेरी पत्न्ी जतिंदर कौर को चक्कर आया और गिर गई तो मैं उसे बेहोशी की हालत में उसे फिर असवल अस्पताल गढ़शंकर ले गया। अैमंरजैंसी में मौजूद डाकटर व अन्य स्टाफ ने उसे ड्रिप लगा दिया और टैस्ट करवाने के लिए ब्लड सैंपल ले लिए। टैस्ट रिर्पोट आने पर डाकटर ने जब देखा कि हीेमोगलोबिन 1.0 है तो डाकटर ने कहा कि आपका मरीज का बच पाना मुशकिल है। इसे तुरंत किसी और अस्पताल ले जाए। मेरे पास पैसे कम थे और मैने अैमरजेंसी में अैबूंलैंस देने के लिए कहा लेकिन सभी ने साफ मना कर दिया और मेरे साथ किसी ने अैंमरजेसी में व्यावहार भी ठीक नहीं किया। जिसके बाद मैने किसी तरह बाहर से गाड़ी मंगवाई और सिवल अस्पताल नवांशहर ले गया। वहां में मौजूद डाकटर ने तुरंत भर्ती कर ईलाज शुरू करते हुए ड्रिप लगा दिया और ब्लड अैस्ट करवाने के लिए सैंपल भेज दिया।जब रिर्पोट आई तो ब्ल्ड रिर्पोट में हिमोगलोविन 9.8 आया। अगले दिन मेंरी पत्नी हरदीप कौर को डाकटर ने ठीक होने पर घर भेज दिया।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी जतिंदर कौर सिवल अस्पताल से रैफर करते समय आप चल कर गाड़ी तक गई थी और गढ़शंकर सिवल अस्पताल में कहा गया कि इसका बचना मुशकिल है। अगर हीमोगलोविन 1.0 था तो डाकटर को इतना तो पता होगा कि मरीज क्या चल सकता है। रिर्पोट को देखने के बाद मरीज की हालत को किसी ने देखने की कोशिश करने की जगह मुझे डराने लगे कि इसका बचना मुशकिल जल्दी इसे ले जाए। उन्होंने का कि इस संबंधी मैने सेहत मंत्री पंजाब डा.  विजय सिंगला को लिखत शिकायत भेज कर मामले की जांच की मांग की है ताकि कोई और मरीज परेशान ना हो।
एसएमओ डा. रमन को शिकायत करने गए तो वहां पर नहीं थे तो डा. अमनप्रीत कौर एमडी पैथेलोजिसट को आल इंडिया जाट महासभा के प्रतिनिधियों व आर्दश वैलफेयर सुसायिटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर मिले लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जबाव देने की जगह टालमटोल वाला रवैया अपनाते हुए हमारा नंबर नोट कर लिया कि एसएमओ डा. रमन कुमार से समक्ष पूरा मामला रखा जाएगा और आपको बुला कर इसका समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन आज तक किसीने हमें बुलाया नहीं।
आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के जर्नल सेक्रेटरी इंचार्ज अजायब सिंह बोपाराय व आदर्श वैलफेयरी सुसासिटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी के कहा कि इस पूरे मामले को एसएमओ डा. रमन कुमार के ध्यान में भी लाया गया है। अगर इस संबंधी एसएमओ डा. रमन कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उच्चाधिकारियों के ईलावा सेहत मंत्री पंजाब व मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में यह मामला लाया जाएगा और मांग की जाएगी पूरे मामले की जांच की जाए और इतनी बड़ी लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेवार है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी मांग उठाएगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कृषि में नीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग पर रोक लगाने के लिए कड़े बनाए सरकार: सतीश

गढ़शंकर: सरकारों दुारा कृषि के संबंध में कोई भी नियम नहीं बनाए जा रहे। जिस कारण देश की जनता को खतरनाक कीटनाशकों के रूप में जहर का सेवन करना पड़ रहे है। यह शब्द...
article-image
पंजाब

भारत में गैर कानूनी रिफ्यूजियों को देश में नागरिकता न देने पर उच्चतम न्यायालय का फैसला प्रशंसनीय : डा. रमन घई

-यूथ सिटीजन कौंसिल ने होशियारपुर में भी बाहर से आकर रहने वाले लोगों की गहनता से जांच करने की एसएसपी से की मांग होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा ,: यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की एक बैठक...
article-image
पंजाब

एमए अर्थशास्त्र के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परिणाम उत्कृष्ट रहे

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज, माहिलपुर में एमए अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम के पहले और तीसरे सेमेस्टर के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। इस बारे में...
Translate »
error: Content is protected !!