चंबा में बादल फटा : 2 की जान गई,, 39 सड़कें ठप, राहत कार्य शुरू

by

एएम नाथ । चंबा :जिले में रविवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जिले के कई इलाकों में भारी जलभराव और भूस्खलन की घटनाओं ने यातायात, बिजली और जल बंद कर दिया है।

प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए राहत कार्यों को तेज कर दिया है. बारिश के कारण जिले की कुल 39 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. साथ ही बिजली ट्रांसफॉर्मरों के बंद रहने से कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, चंबा जिले में 39 सड़कें बंद हैं. तीसा उपमंडल में सबसे अधिक 18 सड़कों पर यातायात बंद है. इसके अलावा 214 विद्युत ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली का संकट गहराया है।

मूसलाधार बारिश की वजह से 62 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे हजारों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

भारी बारिश के कारण जिले में कुल पांच मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें से एक कच्चा मकान पूरी तरह गिर चुका है जबकि दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा एक गौशाला और एक छोटा पुल भी बारिश के कारण नुकसान झेल रहे हैं।सबसे दुखद घटना उपमंडल चंबा के मैहला क्षेत्र में सामने आई, जहां धारवाला पटवार वृत्त के अंतर्गत भूस्खलन के कारण एक मकान गिर गया. इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. यह घटना सोमवार तड़के लगभग 3 बजे हुई. मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिए गए हैं।

तीसा उपमंडल के जुंगड़ा क्षेत्र में बादल फटने की खबर मिली है, जिससे मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कुंठेड़ भटोरा क्षेत्र में एक कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. थाना क्षेत्र में दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

भटियात उपमंडल से भी एक मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि एसडीएम भटियात ने की है. प्रशासन ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और क्षेत्रीय अमले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा-चुवाड़ी – परवाणु वाया बद्दी बस सेवा शुरू : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियाने चुवाड़ी से निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एएम नाथ। चंबा, 25 जनवरी :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चुवाड़ी बस स्टैंड से चंबा- जोत- चुवाड़ी – परवाणु वाया बद्दी रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

करण औजला और हनी सिंह ने गानों में अभद्रता के लिए माफी मांगी : महिला आयोग ने भेजा था नोटिस

चंडीगढ़ : मशहूर सिंह करण औजला और यो यो हनी सिंह ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल से फोन पर माफी मांगी है. महिला आयोग ने दोनों ही गायको को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिप्र में रैगिंग से जुड़ा मौत का मामला: यौन उत्पीड़न का आरोपी सहायक प्रोफेसर निलंबित

सोलन। धर्मशाला कॉलेज की छात्रा से रैगिंग व प्रताड़ना के बाद मौत मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के आदेश पर आरोपित एसोसिएट प्रोफेसर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गौपालकों और दुग्ध उत्पादन से जुड़े व्यवस्याओं को मिलेगा संबल : हिम-गंगा योजना से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: प्रो. चन्द्र कुमार

धर्मशाला, 31 अगस्त। प्रदेश में गौपालन और दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को बढ़ावा देने और इससे जुड़े लोगों को आर्थित तौर पर सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार ने ‘हिम गंगा’ योजना शुरु की...
Translate »
error: Content is protected !!