चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र उप चुनाव – जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडेमाइजेशन

by

होशियारपुर,  22 अक्टूबरः   भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र उप चुनाव के मद्देनजर आज डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की अध्यक्षता में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडेमाइजेशन हुई। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर( सामान्य) राहुल चाबा व डी.आई.ओ प्रदीप सिंह भी मौजूद थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ को गर्व महसूस होना चाहिए कि वे चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र में 205 पोलिंग बूथों के लिए स्टाफ का डाटा मिक्सिंग कर उप चुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के लिए 1232 पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें 308 पी.आर.ओ, 308 ए.पी.आर.ओ व 616 पी.ओ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पोलिंग स्टाफ मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाएगा।

कोमल मित्तल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 23 नवंबर 2024 को मतगणना की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। नामांकन पत्र अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अफसर के जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में निर्धारित दिनों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विधान सभा उप चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एम.सी.एम.सी. कमेटी गठित कर पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है, वहीं सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हवा की रफ्तार से बात करने वाली इस कार की भारत में एंट्री : 3 घंटे में पहुंच सकते हैं दिल्ली से अयोध्या

नई दिल्ली : लक्जरी सेगमेंट की कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Macan EV का भारत में खुलासा कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो वेरिएंट हैं लेकिन भारत...
article-image
पंजाब

कर्मचारी व जनतक संगठनो ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

गढ़शंकर : पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन और जनसंगठनों दुआरा स्थानीय गांधी पार्क में विशाल रैली के बाद शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस का पुतला बंगा चौक पर फूंका गया और शिक्षा मंत्री के...
article-image
पंजाब

दूध, सब्जी व फल मंडी, मिठाई की दुकानों, किराना, हलवाईयों, बेक्री आटा चक्कियों, अंडे, पोलट्री, मीट, मछली की दुकानें, पशुओं के चारे की दुकानों को सप्ताह के सातों दिन सुबह 5 बजे से सांय 5 बजे तक छूट

प्राइवेट कार्यालय व गैर जरुरी वस्तुएं बेचने वाली सभी दुकाने सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से सांय 5 बजे तक खुल सकेंगी होशियारपुर: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने पंजाब सरकार की ओर से...
article-image
पंजाब

खेल हमें मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत मनाते हैं: सांसद मनीष तिवारी

गांव शामपुरा के स्पोर्ट्स फेस्टिवल में की शिरकत, ओपन जिम के लिए 3 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान रोपड़, 15 अक्तूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी...
Translate »
error: Content is protected !!