चलती कार की सनरूफ खोलकर खड़े होने या मौज-मस्ती करने वालों पर पुलिस सख्त

by

चंडीगढ़   :  पंजाब पुलिस अब चलती कार की सनरूफ खोलकर उसके अंदर खड़े होने या मौज-मस्ती करने वालों पर सख्त हो गई है। पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पुलिस की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इस पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में विशेष टीमें बनाई गई हैं।

इसके पीछे उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। साथ ही पंजाब पुलिस ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर इससे संबंधित कोई शिकायत या वीडियो सामने आता है तो प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। बेंगलुरू की तर्ज पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। पहले भी कहा जाता रहा है कि लग्जरी कारों में सनरूफ होती है।

छोटे बच्चे उसमें से निकलकर राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों और शहरों में हुड़दंग मचाते हैं। इससे चालक का ध्यान भटकता है। ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लोगों को टोका जाना चाहिए। इस संबंध में ट्रैफिक विंग में तैनात कर्मचारियों को निर्देश जारी किए जाएं। अगर ऐसा कोई वाहन संज्ञान में आता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। मोहाली के डीएसपी ट्रैफिक महेश सैनी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पुलिस विभाग के जानकारों के मुताबिक, यह ट्रेंडी फीचर कार कंपनियों ने लोगों की सुविधा के लिए दिया था। लेकिन कई युवा इस चीज का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में भारी जुर्माना लगाया जाता है। कुछ समय पहले दिल्ली में एक युवक सनरूफ खोलकर लेट गया था। पुलिस को इसका वीडियो मिल गया था। इसके बाद उस पर 26 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बिजली पर सरचार्ज लगा कर पंजाब में उद्योगों के विनाश पर तुली सरकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब सरकार द्वारा ” पीक हॉर्स साय 6 से रात 10 बजे तक ” में उद्योगों...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस ने 6 किलो हेरोइन, 67 कारतूस और दो मैगजीन जब्त : (डीजीपी

अमृतसर : पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने सीमा पार से हो रही हेरोइन तस्करी को बड़ा झटका देते हुए 6 किलो हेरोइन, 67 कारतूस और दो मैगजीन जब्त की है।  हालांकि,...
article-image
पंजाब

देश की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान: मनीष तिवारी

रोपड़ 14 सितंबर: श्री आनंदपुर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि देश की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान है और उद्योगों को इसके लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खड़गे ने ऐलान किया : पार्टी सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार, कोई आए तो ठीक, ना आए तो ठीक

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि अगर गठबंधन सहयोगी उनकी लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो पार्टी सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने...
Translate »
error: Content is protected !!