जन समस्याओं के त्वरित निपटारे संबंधी अधिकारियों की दी हिदायत

by

डिप्टी कमिश्नर ने जन समस्याओं पर लिया संज्ञान, हल करवाई लोगों की समस्याएं
होशियारपुर, 15 अगस्तः : डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल आम लोगों से जुड़ी हर समस्याओं की रोजाना बारीकी से समीक्षा कर उसके तुरंत निपटारे के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मोहल्ला भीम नगर में पीने वाले पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निगम कमिश्नर को इसके तुरंत समाधान की हिदायत दी थी।

कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि भीम नगर में पीने वाली पानी की सप्लाई करने वाले ट्यूबवेल को जून के पहले सप्ताह रेतीला पानी आने के कारण बंद करना पड़ा था, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर निगम की ओऱ से फेल हुए ट्यूबवेल के स्थान पर ट्यूबवेल को रीबोर करने के लिए कार्रवाई शुरु की गई और इस समय रीबोर करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर तक रीबोर काम मुकम्मल हो जाएगा। इस समय आम जनता को नगर निगम होशियारपुर की ओर से रोजाना पीने वाली पानी के 5-6 टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं। इसी तरह मोहल्ला सुंदर नगर में ट्यूबवेल खराब के मामले पर कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि सुंदर नगर के ट्यूबवेल की मोटर 12 अगस्त को रात के समय खराब हो गई थी, जिस कारण पानी की सप्लाई में विघ्न पड़ा था, जिसको तुरंत रिपेयर कर 13 अगस्त को रात के समय चालू कर दिया गया था। इस समय मोहल्ला सुंदर नगर में पानी की सप्लाई निर्विघ्न चल रही है।

डिप्टी कमिश्नर ने क्रैशर चालकों को जंगल में से अवैध रास्ता देने के मामले में ड्रेनेज विभाग से जानकारी मांगी तो एक्सियन ड्रेनेज ने बताया कि जो रास्ता ग्राम पंचायत रामपुर बिलड़ों की पंचायती जमीन में से संबंधित क्रैशर मालिक को ग्राम पंचायत की ओर से 33 वर्षों के लिए लीज पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह रकबा ग्राम पंचायत रामपुर बिलड़ों की मलकीयत है। उन्होंने बताया कि वन रेंज अधिकारी गढ़शंकर की ओर से यह पुष्टि की गई है कि संबंधित क्रैशर मालिक की ओर से माइनिंग संबंधी गतिविधियां हिमाचल प्रदेश में लगाए गए क्रैशर पर ही की गई हैं। उनकी ओर से पंजाब की तरफ जो वन रेंज अधिकारी गढ़शंकर के अंतर्गत पड़ती पी.एल.आई.ए 1900 में पड़ते हैं, रकबों में किसी किस्म की कोई माइनिंग नहीं की जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिले के समूह विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित कमियों को तुरंत दूर करें और यकीनी बनाए कि आम जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Congress, BJP, Akali Dal and

BSP will teach a lesson to looters in elections through every means Sangat will never forgive those who demolished Satguru Ravidas Ji’s Gurudwara Sahib Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 23 : Under the “Punjab Sambhalo Campaign”, the...
article-image
पंजाब

25 वर्षीय युवक का शव गली सड़ी अवस्था मे बरामद

गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव पनाम के निकट नहर की पटड़़ी पर एक 25 वर्षीय गली सड़ी अवस्था में नहर की पटड़़ी पर मिला मिला जिसके शव में कीेड़े पड़ गए थे। गढ़शंकर पुलिस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

69 मुद्दों पर हुई चर्चा : हरियाणा की नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन दिए जाने का मामला हरियाणा ने उठाया

चंडीगढ़ :  उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 21वीं बैठक चंडीगढ़ में हुई। अंतर राज्य परिषद सचिवालय के सचिव के़ मोसेस चालई की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 69 मुद्दों पर चर्चा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लिवासा अस्पताल ने माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी से टांग और पैर को ऐम्प्युटेट होने से बचाया

होशियारपुर: लिवासा अस्पताल में जटिल माइक्रोवस्कुलर सर्जरी के द्वारा बाईं टांग को काटने से बचाने के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति को एक नया जीवन मिला । व्यक्ति को इंडस्ट्रियल ट्रॉमा के बाद लिवासा में...
Translate »
error: Content is protected !!