जिला परिषद मनोज मनु की मेहनत रंग लाई, सराहन गांव में स्थापित किया गया नया ट्रांसफार्मर

by

बिजली की आंखमिचोनी से मिलेगा छुटकारा

एएम नाथ। चम्बा :  आखिरकार सालों पुरानी समस्या का समाधान हो ही गया। कई सालों से बिजली की आँखमिचोनी से परेशान सराहन पंचायत के कई गांव के लोगों के घरों में हुआ आज उजाला।
गांव सराहन में 63KV की जगह 100KV का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे पहले जो ट्रांसफार्मर था वो 63KV का था परंतु वो भी कई सालों से एक ही फेस पर चल रहा था। विद्युत विभाग की मेहनत थी जो कपड़े के टुकड़ों के सहारे बांध बांध के जुगाड़ पर चला हुआ था। थोड़ी सी हवा चलने पर पूरे इलाके में खासकर गांव सराहन, लचौड़ी, उआहणा, अमलैरी, अजासन, सोट, डमोघ, बग्ग, फकरैड़ चिहाड़ू आदि गांव में अँधेरा हो जाता था। इस मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके थे।
हाल ही में चम्बा कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज द्वारा की जाने वाली त्रैमासिक बैठक (DISHA) की बैठक में सांसद के समक्ष इस ट्रांसफार्मर की मांग को रखा था। इस बैठक में विधायक श्री नीरज नैय्यर भी मौजूद थे। इन दोनों के कहने पर माननीय SC विद्युत विभाग एवं एक्सीन ने आश्वस्त किया था कि जल्द इस कार्य को किया जायेगा।
तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर फिर जल गई थी। इस समस्या बारे जिला परिषद सदस्य मनोज मनु ने फिर फोन के माध्यम से SC विद्युत विभाग से संपर्क किया और उन्होने हमें आश्वस्त किया कि आज आपके घर अँधेरा नहीं रहेगा बल्कि हमेशा के लिये स्थाई समाधान किया जायेगा। आखिरकार उन्होने थोड़ी ही देर में कॉल बैक कर यह खुशखबरी दी कि आप ट्रांसफार्मर ले जाइए वो भी 63KV की जगह 100KV का बड़ा ट्रांसफार्मर। इस कार्य होने के लिये जहां स्थानीय लोगों ने जिला परिषद मनोज कुमार का धन्यवाद किया तो वहीं जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने विद्युत विभाग के SE राजीव जी का, सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज व विधायक नीरज नैय्यर का धन्यवाद किया जो उन्होंने आज हमारी पंचायत में उजाला किया। इसके आलावा धन्यवाद विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ साथ गांव के सभी स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया जो एक मैसेज पर भीड़ इकट्ठी हो गई और हाथों हाथ काम हुआ और बहुत कम समय में ट्रांसफार्मर फिट करके विद्युत आपूर्ती बहाल हुई और आज पूरे गांव में उजाला हो गया। उन सबका भी धन्यवाद जिन्होने खेत में गेहूं की फसल बो दी थी फिर भी पिकअप गाड़ी खेत के बीच में से आने दी और फसल की परवाह किये बगैर ट्रांसफार्मर उसके सही स्थान तक पहुंचाने में मदद की। स्थानीय लोगों ने रात को नौ बजे तक विभाग के कर्मचारियों के साथ मेहनत कर ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में उजाला किया।

इन सभी लोगों ने मेहनत कर ट्रांसफार्मर को स्थापित करवाने में मदद कर पूरे क्षेत्र में उजाला करवाया ।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पंजीकृत पुलिस चौकियों को एफआईआर दर्ज करने के लिए अधिकृत किया जाएगा -बोर्डों और निगमों में तैनात किए जाएंगे गृह रक्षकः मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू

प्रदेश सरकार पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेल में फिर मौन व्रत पर गया लॉरेंस बिश्नोई : क्या करने वाला कोई नया कांड?

लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर मौन व्रत रख लिया है, जो उसके जन्मदिन (12 फरवरी) के अगले दिन यानी 13 फरवरी को टूटेगा. जेल में बंद लॉरेंस जब-जब मौन व्रत पर गया, तब-तब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता हिमाचली खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर, ली सेल्फी

एएम नाथ । धर्मशाला, 26 नवंबर :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों पुष्पा राणा,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बेटे ने 66 साल के बुजुर्ग पिता से की मारपीट, 4 दांत तोड़ डाले : पिता ने बेटे के खिलाफ थाने में दी शिकायत

रोहित जसवाल।  ऊना :   बुजुर्ग पिता के बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की और उनके चार दांत तोड़ दिए।  अब पिता ने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दी है और पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!