जिले में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ दूसरे चरण के ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों का हुआ शानदार आगाज

by

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा, डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण रोढ़ी सहित विधायकों ने ब्लाक स्तरीय मुकाबलों की करवाई शुरुआत
होशियारपुर: 05 सितंबर:
पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण के ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों का आज शानदार आगाज हुआ। दूसरे चरण में पांच ब्लाकों होशियारपुर-01, माहिलपुर, भूंगा, दसूहा व हाजीपुर में खेल मुकाबले शुरु किए गए। ब्लाक होशियारपुर-1 में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा, ब्लाक माहिलपुर में डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण रोढ़ी, ब्लाक भूंगा में विधायक उड़मुड़ श्री जसवीर सिंह राजा गिल, ब्लाक दसूहा में एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण व ब्लाक मुकेरियां में आप नेता श्री गुरध्यान सिंह मुल्तानी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत कर खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाई।
ब्लाक होशियारपुर-1 के खेल मुकाबलों की लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में शुरुआत करवाते हुए कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि खेल हमें शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन भी सीखाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में करीब दो महीने चलने वाले इन खेल मुकाबलों में पंजाब के जवान से लेकर उम्रदराज लोग भी खेल का आनंद उठा रहे हैं जो कि प्रदेश को सेहतमंद बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है। इस दौरान अध्यापक दिवस पर उपस्थित अध्यापकों व कोचों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अध्यापकों की समाज को बहुत बड़ी देन है क्योंकि वे विद्यार्थियों को सही रास्ता दिखा कर जीवन में कामयाब बनाते हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर उनके साथ मेयर श्री सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी, जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह, आप नेता श्री संदीप सैनी, श्री सतवंत सिंह सियान, श्री अजय वर्मा, श्री सुमेश सोनी भी मौजूद थे।
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में खेल मुकाबलों की शुरुआत करते हुए डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा श्री जय कृष्ण रोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में खेलों को बड़े स्तर पर उत्साहित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदशे में खेल का महाकुंभ चल रहा है, जो कि युवाओं में जोश भर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के नौजवानी को सेहतमंद रखने व इनको सामाजिक बुराईयों से दूर रखने के उद्देश्य से ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ शुरु करवाया गया है। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम गढ़शंकर श्री प्रीतइंदर सिंह भी मौजूद थे।
ब्लाक भूंगा के खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला में गुब्बारे छोड़ कर खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाते हुए विधायक श्री जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि पंजाब सरकार का यह प्रयास आने वाले वर्षो में पंजाब के खेलों की नुहार बदल देगा, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तगमों के दावेदार बनेंगे। इस दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट भी किया। इस मौके पर उनके साथ नायब तहसीलदार लवदीप सिंह धूत भी मौजूद थे।
ब्लाक दसूहा में कैंपिंग ग्राउंड दसूहा में एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण खेल मुकाबलो की शुरुआत करवाते हुए कहा कि प्रदेश में खेल संस्कृति को उत्साहित करने व नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर रख कर खेल के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करने हेतु यह खेल मुकाबले शुरु किए गए हैं। इसके अलावा ब्लाक हाजीपुर में शहीद खेम सिंह स्टेडियम सिंघोवाल में आयोजित खेल मुकाबलों की शुरुआत आप नेता श्री गुरध्यान सिंह मुल्तानी ने करवाई।
जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ब्लाक होशियारपुर-1 में अंडर-14 लडक़े 100 मीटर रेस में सुधांशु पहले, सोनू कुमार दूसरे व आर्यन अरोड़ा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 शॉट पुट में गुरमन सिंह पहले, बलजोत सिंह सैनी दूसरे व गुरसिमरन सिंह तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-40 से 50 में 100 मीटर रेस में गुरजीत सिंह पहले, हरदीप सिंह दूसरे व संजीव कुमार तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट में गुरशरण सिंह भट्टी पहले, अमनदीप सिंह दूसरे व जसपाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 21-40 पुरुष वर्ग की 100 मीटर रेस में गुरप्रीत सिंह पहले, सुखदेव सिंह दूसरे व मानव कुमार तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट में गुरप्रीत सिंह पहले, सुखदेव सिंह दूसरे व रोहन काजल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 लडक़ों की 5000 मीटर रेस में मन्नत कृष्ण विजयी रहा जबकि शॉट पुट में दिवजोत सिंह पहले, विशाल जस्सल दूसरे व सुतीक्ष्ण सिंह तीसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर रेस में टियोफ्लूस पहले, प्रभजीत सिंह दूसरे व अर्शदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहा। 50 से अधिक आयु वर्ग पुरुषों के मुकाबले में सविंदरपाल शर्मा पहले व गुरदीप सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-21 लडक़ों की 5000 मीटर रेस में विदहाडा पहले, गौरव कुमार दूसरे व अनूप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट में अजायब सिंह पहले, अमरदीप सिंह दूसरे व अमनिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में अभिषेक शर्मा पहले, गुरप्रीत सिंह दूसरे व बलविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहा।
ब्लाक माहिलपुर में अंडर-14 फुटबाल लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंबेली व मेघोवाल विजयी रहा। अंडर-17 फुटबाल लडक़ों के मुकाबलों में जंडोली, जल्लोवाल व बंबेली विजयी रहा।
ब्लाक भूंगा में 21-40 वालीबाल लडक़ों के मुकाबलों में गढ़दीवाला कालेज, बाबा मंझ क्लब, कंगामाई व बाबा दीप सिंह क्लब विजेता रहे। अंडर-21 वालीबाल लडक़ों के मुकाबलों में गढ़दीवाला कालेज, धूत कलां, मल्लेवाल, बसी वजीद विजेता रहे। अंडर-17 वालीबाल लडक़ों के मुकाबलों में भूंगा, के.आर.के, कुल्ललियां, ओकाडा विजेता रहे। 100 मीटर रेस 41-50 पुरुष वर्ग में सर्वजीत सिंह पहले, हरिंदर कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग 100 मीटर रेस में सुखपाल सिंह विजयी रहे। अंडर-14 लड़कियों के 100 मीटर रेस में रमनदीप कौर पहले, वंदना कुमारी दूसरे व गुरजोत राहुल तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 लड़कियों में हरलीन कौर पहले, मुस्कानप्रीत कौर दूसरे व सुखवीर कौर तीसरे स्थान पर रही। अंडर-21 लड़कियों की 5000 मीटर रेस के मुकाबलों मे प्रियंका कुमारी विजयी रही। अंडर-17 लडक़ों की 5000 मीटर रेस नीतक डडवाल विजेता रहे जबकि अंडर-21 में जतिनजीत सिंह पहले, चेतन दूसरे व गुरजिंदर पाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 21- 40 आयु वर्ग में हरजोतवीर सिंह विजेता रहे।
ब्लाक दसूहा में रस्साकसी अंडर-14 लडक़ों में तेलीचक्क विजेता रहा। अंडर-17 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सग्गरां पहले, सरकारी हाई स्कूल बिस्सोचक्क दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्नवां तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सग्गरां विजेता रहा। अंडर-21 लडक़ों के मुकाबलों में सग्गरां अक्खरा पहले, जे.सी.डी.ए.वी कालेज दसूहा दूसरे व दशमेश पब्लिक स्कूल उस्मान शहीद तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 लड़कियों के मुकाबलों में जे.सी.डी.ए.वी कालेज दसूहा पहले व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्नवां दूसरे स्थान पर रहा। 21 से 40 आयु वर्ग मुकाबले में सग्गरा अक्खरा पहले व बाबा दीप सिंह क्लब तीसरे स्थान पर रहा।
ब्लाक हाजीपुर में 100 मीटर लड़कियों के मुकाबलों में ममता चौधरी विजेता रही जबकि 600 मीटर लडक़ों में कमल व दिलीप ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लडक़ों के फुटबाल मुकाबले में घगवाल विजयी रहा, अंडर-14 लड़कियां रस्साकसी में गेरा की टीम विजयी रही। अंडर-14 लड़कियों कबड्डी लड़कियों के मुकाबलों में धामियां स्कूल विजयी रहा। अंडर-14 लड़कियों की रस्साकसी में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर विजेता रहा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आतंकी अर्श डल्ला को कनाडा में मिली जमानत, भारत में हैं 70 FIR दर्ज

कनाडा की अदालत ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को जमानत दे दी है. पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए अर्श डल्ला को 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. डल्ला कभी लॉरेंस...
article-image
पंजाब

525 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार

जालंधर  : नशीले पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को विफल करते हुए बीएसएफ के जवानों ने 525 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बीएसएफ के प्रवक्ता ने...
article-image
पंजाब

5 करोड़ से ज्यादा कीमत के टेंडरों की जांच शुरू : पूर्व कांग्रेसी मंत्री सिंगला के करीबी 5 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया

चंडीगढ़ | कांग्रेस सरकार दौरान पंजाब के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री विजयइंदर सिंगला के मंत्री रहते अलॉट हुए 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के टेंडरों की जांच शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra B.Tech Students

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.25 : First Semester B.Tech Applied Science students from Rayat Bahra Institute of Engineering and Nanotechnology visited the Central Scientific Instruments Organization (CSIR-CSIO) in Chandigarh as part of an industrial tour. This educational...
Translate »
error: Content is protected !!