जीवन है अनमोल अभियान का शुभारंभ किया ग्रामीण विकास मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर

by
ऊना – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में समस्त महिलाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जीवन है अनमोल अभियान शुरू किया है, जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बसाल में हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर हरी झण्डी रवाना किया। 4 मई तक चलने वाले इस अभियान में जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन इन योजनाओं के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ स्थानीय बैंकों के माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगी। इस अवसर पर राज्य परियोजना अधिकारी रविन्द्र धीमान तथा ज़िला परियोजना अधिकारी ज्योति शर्मा भी उपस्थित रहीं।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाए। इन योजनाओं में दो लाख रूपये तक दुर्घटना एवं दो लाख रूपये के मूल्य की जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अन्तर्गत सभी पात्र महिलाओं के पंजीकरण के प्रीमियम का भुगतान हिमाचल सरकार वहन किया जा रहा है। जिसके लिए 10 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के राज्य में 32000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है तथा इनसे 2 लाख 80 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन समूहों को कृषि व गैर कृषि क्षेत्रों में आजीविका उपार्जन सम्बन्धी विभिन्न प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा इनके द्वारा निर्मित उत्पादों की पैकेजिंग, मूल्य संबर्धन एवं विपणन पर सरकारी स्तर पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जाखू मंदिर में हनुमान ध्वजा स्थापना समारोह में मुख्यमंत्री ने भाग लिया : मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

छोटा शिमला में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह का कियां लोकार्पण एएम नाथ। शिमला  : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सभी बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे, मतदाताओं के विवरण की जांच एवं सत्यापन

प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने और हटाने संबंधी जानकारी प्रदान की। 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अब इस उम्र में रिटायर होंगे सरकारी कर्मचारी : कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा फैसला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अब सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को मौजूदा 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष करने की तैयारी में है। इस पर गंभीरता से विचार किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में 24 घंटे में 6.16 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान : दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्ति की काफी क्षति

एएम नाथ। हमीरपुर 23 जुलाई। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्ति की काफी क्षति हुई है। बुधवार दोपहर तक जिला एमरजेंसी...
Translate »
error: Content is protected !!