टिप्पर स्कूल के लिए बनाएंगे नया भवन : इंद्र दत्त लखनपाल

by
स्कूल के वार्षिक उत्सव में अधिकारियों को दिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश
बड़सर 01 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिप्पर के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। वीरवार को स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने यह घोषणा की। उन्होंने शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे स्कूल के पुराने भवन को गिराने तथा इसकी जगह नया भवन बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करें, ताकि नए भवन के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन इनफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतरीन मूलभूत सुविधाओं और क्वालीफाइड शिक्षकों के बावजूद विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है। इन स्कूलों की प्रतिष्ठा एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी आगे आना चाहिए तथा बच्चों को इन स्कूलों में दाखिल करवाना चाहिए।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए पिछले एक वर्ष के दौरान करोड़ों रुपये की नई योजनाओं पर कार्य आरंभ किए गए हैं। अब नए बजट में कई नए कार्यों के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने विधायक, अन्य अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने स्कूल की कुछ मांगें भी विधायक के समक्ष रखीं। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उषा लखनपाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, परविंदर सिंह, रमेश चंद, रविंद्र कुमार, जगदीश चंद, अमरजीत सिंह, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, पंचायत सदस्य अश्वनी कुमार और संतोष कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष सीमा शर्मा, संजय कुमार, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-
All reactions:

2

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण विभाग ब्लैक स्पॉट को करे दुरुस्त – जिला में 268 ब्लैक स्पॉट चिन्हित : रोहित राठौर

जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में बोले अतिरिक्त उपायुक्त एएम नाथ। मंडी, 17 जनवरी :  अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

19 वर्षीय युवक ने ईट मारकर अपनी माँ की हत्या कर दी : मां ने युवक को खिड़की से पेशाव करने से रोका था

हमीरपुर : जिला हमीरपुर के गांव करोहता खिड़की में से पेशाव करने से रोकने पर 19 वर्षीय युवक ने अपनी मां पर ईट से हमला मार हत्या कर दी। पुलिस में युवक को हिरासत में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं……मैं किसान कौम से हूं, मैं ना तो डरने वाला हूं ओर ना ही झूकने वाला हूं…. सत्यपाल मलिक का अस्पताल से नया संदेश !!

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें फिर से आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस बात की जानकारी मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने में रखी जाए प्राथमिकता : अमित मैहरा

भूमि उपलब्ध नहीं होने से लंबित आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को लेकर एफआरए प्रक्रिया की जाए शुरूए एम नाथ। चंबा, 4 सितंबर :अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं...
Translate »
error: Content is protected !!