गढ़शंकर, 20 अगस्त: प्रांतीय कमेटी टेक्निकल सर्विसेज यूनियन के आह्वान पर मंडल गढ़शंकर में कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से हुए जबर जनाह पश्चात वहशियाना कत्ल के विरोध में शहरी उप मंडल, देहाती उपमंडल, सड़ोआ उपमंडल तथा मंडल गढ़शंकर द्वारा संयुक्त रूप में धरना देकर रोष प्रदर्शन करते हुए अर्थी फूंकी गई। इस मौके वक्ताओं ने संबोधित करते मांग की के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए और ऐसे सख्त कानून बनाए जाएं कि भविष्य में कोई और घिनौनी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके। रोष धरने को अश्विनी कुमार, कमलदेव, सचिन कपूर, मक्खन सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह, निरीक्षा देवी, रूपेंद्र कौर, सुखविंदर कौर, रचना, सुनीता कुमारी आदि ने संबोधित किया। प्रधानगी हरजीत सिंह मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई।