ठियोग में जल आपूर्ति घोटाला दबाने वालों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही सरकार

by
एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग में हुए जल आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है। एक साल पहले शुरू हुए घोटाले की सरकार को पहले तो भनक तक नहीं लगी। जब मामले से जुड़े लोगों ने ही पानी की सप्लाई पर सवाल उठाया तो भी सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायत आने के बाद महीनों तक मामला एसडीएम के पास पड़ा रहा।
फिर भी सरकार चुप बैठी रही। जब विपक्ष के नेताओं की ओर से इस मामले को मुद्दा बनाया गया, तब सरकार की ओर से इस मामले की सुध ली गई। जब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आपराधिक मामला दर्ज करवाने की धमकी दी तो सरकार की ओर से कार्रवाई करने का दिखावा किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने से काम नहीं चलेग। सरकार आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाए।
 जयराम ठाकुर ने कहा कि आखिर एक साल से सरकार किसे बचा रही थी। जब टैंकर चालक ने नवम्बर में ही इस पूरे प्रकरण में घोटाले की बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब सरकार और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी कैसे साधी। आखिर इस मामले को दबाने के पीछे लोगों की क्या मंशा थी।   जयराम ठाकुर ने कहा कि सिर्फ कंपनी ब्लैक लिस्ट करने से काम नहीं चलेगा। इस मामले में जितने भी लोग जुड़े हैं सभी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इस पूरे प्रकरण में सरकार की ओर से दिखाई गई सुस्ती सरकार के नीयत पर भी सवाल खड़े करती है।
जयराम ने कहा कि घोटाले में सब कुछ दिन-दहाड़े हुआ। बिना किसी जांच-पड़ताल के खुली आंखों से यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जिन क्षेत्रों में जहां सड़क ही नहीं है, वहां भी टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। मोटर साइकिल और कार से पानी की सप्लाई की जा रही है, एक दिन में टैंकर लगभग हजार किलोमीटर की फेरी लगा रहा है और जिम्मेदार लोग बिना देखे भुगतान किए जा रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घालूवाल में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का शुभांरंभ : हर तरह के टैस्टों पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट

ऊना : घालूवाल कसबे में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का का उदघाटन ट्रू-सकैन के डायरेकटर डा. राकेश बिजारनीयां ने किया। जिसमें बिभिन्न किसमों के ब्लड टैस्टों व अन्य टैस्टों के दामों में भारी कटौती की डायरेकटर...
article-image
पंजाब

गांव साधोवाल में पर्यावरण शुद्धता के लिए स्वयं सहायता समूह ने लगाए पौधे

गढ़शंकर, 1 जुलाई: जहां समाज सेवी संस्थाएं पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने के लिए आगे आ रही हैं, वहीं क्षेत्र के गांव साधोवाल की बात करें तो ग्राम पंचायत और गांव के...
article-image
पंजाब , समाचार

विधायक रोड़ी पर हमला करने के चारों आरोपियों में से एक ग्रिफतार तीन फरार,पुलिस ने विधायक पर हमला करने में उपयोग की गई कार व अन्य वारदात में उपयोग किया मोटरसाईकल पुलिस ने बरामद किया

होमगार्ड पर किया हमला, तेजधार दातर लगा राईफल पर, राईफल टूटी गढ़शंकर। आम आदमी पार्टी के गढ़शंकर से विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी की कल देर रात गाड़ी को टक्कर मार कर तेजधार हथियारों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल दिवस ” पांगी के किलाड़ में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम, मंत्रियों की लगी जिलावार “ड्यूटी”

एएम नाथ। शिमला ; 15 अप्रैल को “हिमाचल दिवस ” का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंबा जिला में पांगी के किलाड़ में होगा। जहाँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मे...
Translate »
error: Content is protected !!