डीएवी स्कूल सुंदरनगर के वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह : समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा – सांसद प्रतिभा सिंह

by

सुंदरनगर (मंडी), 5 दिसम्बर । सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे बढा़ने का माध्यम हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में डीएवी संस्था की अग्रणी भूमिका की सराहना की। सांसद मंगलवार को डीएवी स्कूल सुंदरनगर के वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रही थीं। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बता दें, वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 62 डीएवी शिक्षण संस्थान चल रहे हैं जो विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान केंद्रित किया है। इसी मकसद से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए काम की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में आज जितने भी उच्च शिक्षण संस्थान चल रहे हैं वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही खोले गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है, इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को सही समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान करने पर ध्यान देने को कहा।
सांसद ने आशा जताई कि साझा दृष्टिकोण से सभी मिलकर एक शिक्षित और समृद्धि युक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
प्रतिभा सिंह ने इस मौके स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लिखी पुस्तक ‘ब्री-बुक्स’ का विमोचन भी किया।
डीएवी संस्था हिमाचल क्षेत्र के सह क्षेत्रीय अधिकारी के.एस. गुलेरिया ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत गौतम, एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष हरेन्द्र सेन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुमती सहित नगर परिषद के पार्षद, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी सीएम अग्निहोत्री का अहम फैसला : 217 करोड़ रुपए की बड़सर पेयजल योजना का बदला स्रोत : लागत में आई 70 करोड़ की कमी, अब इस पर 126.19 करोड़ रुपए खर्च होंगे – डिप्टी सीएम अग्निहोत्री

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 126.19 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का स्रोत बदल दिया है। बड़सर क्षेत्र की जनता को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्री चिंतपूर्णी विशेष क्षेत्र की समग्र विकास योजना में स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं का रखा जाएगा पूरा ख्याल : उपायुक्त

श्री चिंतपूर्णी विशेष क्षेत्र की विकास योजना से संबंधित आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई के लिए बैठक का आयोजन रोहित भदसाली।  श्री चिंतपूर्णी (ऊना), 9 अक्तूबर. श्री चिंतपूर्णी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बसंतपुर वृद्धाश्रम के सभी कमरों में लगाए जायेंगे एसी-कम-ब्लोअर – लोक निर्माण मंत्री

 लोक निर्माण मंत्री ने बसंतपुर वृद्धाश्रम का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा शिमला, 14 दिसंबर – लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज तहसील सुन्नी के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने बढ़ेड़ा राजपूतां विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

ऊना- उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बढ़ेड़ा राजपूतां का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। डीसी राघव शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्र में इस स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!