डी-फार्मेसी में फर्जी तरीके से एडमिशन और डिग्री जारी करने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

by

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पंजाब राज्य फार्मेसी काउंसिल (पीएसपीसी) के रजिस्ट्रारों और अधिकारियों की मिलीभगत से अयोग्य उम्मीदवारों को डी-फार्मेसी की डिग्री देने और जारी करने के आरोप में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में, सतर्कता ब्यूरो ने पहले ही पीएसपीसी पर निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले अयोग्य छात्रों को प्रवेश, पंजीकरण और डी-फार्मेसी लाइसेंस जारी करने में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। के पूर्व रजिस्ट्रार व अधिकारियों पर एफआइआर क्रमांक 17 दिनांक 8.12.2023 आई.पी.सी. विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना थाने में धारा 420, 465, 466, 468, 120-बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आज गिरफ्तार किए गए लोगों में आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, बठिंडा के मालिक गुरप्रीत सिंह गिल और बरनाला के लाला लाजपत राय कॉलेज के प्रिंसिपल सरबजीत सिंह बराड़ शामिल हैं। वर्ष 2013 में जिला सहाना में प्रिंसिपल थे आर.एस. रामकोडी और बलजिंदर सिंह बाजवा, 2011 में लाला लाजपत कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोगा के प्रिंसिपल। इस मामले में विजीलैंस पी.एस.पी.सी. पूर्व रजिस्ट्रार ने लगाया परवीन कुमार भारद्वाज और डाॅ. तेजवीर सिंह और अधीक्षक अशोक कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा इस मामले में 9 फार्मासिस्टों को भी नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच के दौरान आई.पी.सी. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409, 467 और 7, 7-ए, 8, 13(1) सहित 13(2) को भी शामिल किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि डी-फार्मेसी संस्थानों में खाली सीटों को भरने के लिए निजी कॉलेजों के मालिकों ने उक्त रजिस्ट्रार और पीएसपीसी से कहा है। राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से अन्य राज्यों के छात्रों से अनिवार्य माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त किए बिना भारी रिश्वत लेकर उन्हें प्रवेश दिया गया। इसके अलावा, कई छात्रों ने निजी तौर पर डी-फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए मेडिकल या गैर-मेडिकल स्ट्रीम में आवश्यक 10+2 शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण की है, जबकि इसके लिए नियमित कक्षाएं और विज्ञान प्रैक्टिकल करते हुए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इन कर्मचारियों ने निजी फार्मेसी कॉलेजों के मालिकों/प्रिंसिपलों को विभिन्न संस्थानों से 10+2 और डी-फार्मेसी और पीएसपीसी के फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। से फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत लेने में शामिल पाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है ताकि पी.एस.पी.सी. अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और क्लर्कों के साथ ही निजी कॉलेजों से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच हो सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

केजरीवाल की आप पर कमजोर हो रही पकड़ -एक भी राज्यसभा सदस्य से नहीं दिला सकते इस्तीफा : भूपेश बघेल

 कांग्रेस के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर पकड़ कमजोर...
Uncategorized

sunwin tài xỉu đổ

sunwin tài xỉu đổi thưởng sunwin tài xỉu đổi thưởng, 1 số lượng thường được nối liền có đầy đủ điều kì quái cũng như vững hẳn còn ma quái trong văn hóa đại...
article-image
पंजाब , हरियाणा

पंजाब और हरियाणा के विदेशों में लापता होने वाले युवकों की जांच करेगी सीबीआई: चार अलग-अलग मामले में भी किए दर्ज

चंडीगढ़ : विदेश में लापता होने वाले पंजाब और हरियाणा के युवाओं के मामलों की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई ने चार अलग-अलग मामले में भी दर्ज किए हैं। दरअसल, पंजाब और हरियाणा के...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में अध्यापकों का समर्थ तहत प्रशिक्षण कैंप लगाया 

गढ़शंकर, 20 मार्च: पंजाब शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार स्कूल ऑफ एमिनैंस गढ़शंकर में मिशन समर्थ तहत गणित, पंजाबी तथा अंग्रेजी पढ़ाने वालों अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। फेज-3 तहित...
Translate »
error: Content is protected !!