ड्राइवर-कंडक्टर चिट्टे का इंजेक्शन लगाते गए पकड़े : निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो आई सामने

by
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे(हेरोइन) के सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, ड्रग तस्करों की पिटाई भी लोग कर रहे हैं. अब ताजा मामले में एक निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो सामने आई है, जिसमें वह दोनों सिरिंज से चिट्टे का नशा इंजेक्ट कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं।
 दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था। दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
 उधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी बस ऑपरेटर्स को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि बसों में नशेड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और ड्राइवर-कंडक्टर का समय-समय पर मेडिकल टेस्ट किया जाए।
पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं। दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।  प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था. दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो : कुल्लू और मंडी जिले में चिट्टे तस्करों और एडिक्ट के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी के बल्ह इलाके में चिट्टे का प्रकोप ज्यादा है. वहीं, प्रदेश में बीते ढाई महीने में अब तक 13 युवकों की चिट्टे के सेवन से मौत हो चुकी है. कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर में ये मामले सामने आए हैं. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भी नशे का मामला उठा है और सीएम सुक्खू ने इस पर बयान दिया है और साथ ही कहा कि 60 सरकारी कर्मचारी भी चिट्टे की सप्लाई में अब तक पकड़े जा चुके हैं. 20 तस्करों की संपति को सरकार ने जब्त किया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एस.एस.पी ने कोविड के इस मुश्किल दौर में बेहतरीन सेवाएं देने वाले 7 पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित

लोगों को कोविड-19 के खतरे से बचाने के  लिए 24 घंटे मुस्तैदी से काम रही है जिला पुलिस : नवजोत सिंह माहल कोविड के फैलाव को रोकने के लिए जिला वासियों को सहयोग जरुरी...
article-image
पंजाब

हड़प ली 10 करोड़ की संपत्ति -संत की हत्या करके गंगा में बहा दिया : 4 महीने बाद खुला राज

हरिद्वार में बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुए लापता चल रहे एक आश्रम के संत की हत्या कर शव गंगा में फेंकने की वारदात का खुलासा हुआ है। संत को नशे का इंजेक्शन लगाकर उसकी...
article-image
पंजाब

सुखबीर बादल को लगा बड़ा झटका, रंजीत सिंह गिल ने छोड़ी पार्टी; गंभीर आरोप भी लगा दिए

चंडीगढ़ । खरड़ विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के मजबूत स्तंभ और बड़े कारोबारी रंजीत सिंह गिल भी आज पार्टी को अलविदा कह गए हैं। जाते-जाते हुए उन्होंने भी यही कहा है कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक चन्द्रशेखर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की

विद्यार्थियों से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने का किया आह्वान धर्मपुर, 07 जनवरी। विधायक  चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के...
Translate »
error: Content is protected !!