गढ़शंकर। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा 12वीं की परीक्षा के घोषित किए गए परिणाम में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़शंकर के होनहार छात्र दक्ष लंब
पुत्र विनीत लंब बोनी निवासी गढ़शंकर ने 12वीं की परीक्षा के (नॉन मेडिकल) परिणाम में 96% अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने दक्ष लंब और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि दक्ष लंब ने 12वीं की कक्षा (नॉन मेडिकल) में 96% अंक हासिल करके स्कूल में से प्रथम स्थान हासिल करके इलाके में स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सुखदेव सिंह ने बताया कि इससे पहले भी दक्ष लंब द्वारा सीबीएसई की 10वीं की कक्षा के परिणाम में 95% अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर उन्होंने दक्ष लंब को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।