एएम नाथ। मंडी : पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ के क्षेत्र में निर्माणाधीन सलापड़-तत्तापानी मार्ग पर मुनाली खड्ड के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कोलडैम जलाशय में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त नागिन चंद पुत्र बाबू राम (29) और कुलदीप सिंह पुत्र मुंशी राम (25) दोनों निवासी गांव पंजोलठ डाकघर बटवाड़ा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
