अमृतसर : अमृतसर में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के अनुसार गत देर रात पुलिस द्वारा सुल्तान विंड इलाके के एक होटल में रेड की गई। इस दौरान पांच महिलाओं और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में गलत काम होता है। इसके बाद उन्होंने रेड कर पांच महिलाओं और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा इसलिए जो भी लोग गलत काम कर रहे हैं वह बंद कर दें।