धर्मपुर में चंडीगढ़-शिमला फोरलेन भूस्खलन से बंद

by

एएम नाथ । सोलन। सोलन जिले में भारी वर्षा से नुकसान का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को दिन में 11 बजे चंडीगढ़-शिमला फोरलेन जय हिंद पेट्रोल पंप धर्मपुर के नजदीक कसौली रोड के नीचे भूस्खलन होने से बंद हो गया।

इससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिसको कुछ समय बाद खुलवा कर आवाजाही सुनिश्चित की गई।

जोहड़ी-भोजनगर सड़क भी चीड़ का पेड़ गिरने से बंद रहा लेकिन उसे कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया।

इसके अलावा पट्टा महलोग-गोयला, चंडी-बढ़लग, पट्टा-कुठाड़ वाया-बनलगी, कुठाड़-सुबाथू सहित कई सड़कें बंद हुई, जिन्हें विभाग ने बहाल कर दिया। बिजली के तार पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बहाल हुई लेकिन बाद कर्मियों ने बहाल कर दी।

टंणाजी में घर के नीचे गिरा डंगा

कंडाघाट की रहेड़ पंचायत के गांव टंणाजी निवासी सोम दत्त के घर के नीचे का डंगा गिर गया। इससे घर के गिरने का खतरा बना हुआ है।

तहसीलदार राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घर को खाली कर प्रभावित लोगों को वार्ड सदस्य के घर में स्थानांतरित कर दिया गया है। पंचायत प्रधान मीरा कश्यप ने बताया कि परिवार को शिफ्ट कर दिया है।

भौगुड़ी के समलोह गांव में मकान गिरने से महिला की मौत

कसौली की भौगुड़ी पंचायत के बस्तला (समलोह) गांव में हीमराम का मकान भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया, जिसमें दबने से उनकी पत्नी हेमलता की मौत हो गई।

हादसे के समय मकान में सात लोग मौजूद थे, जिसमें हीमराज के चार बच्चे और 85 वर्षीय माता थी। दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को बाहर निकाला।

घटना में हेमराज को मामूली चोटें आई जबकि उनकी पत्नी हेमलता को पट्टा महलोग सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रात को ही पंचायत प्रधान दुर्गावती व पूर्व प्रधान बलदेव सिंह मौके पर पहुंचे। फौरी राहत के तौर पर नायब तहसीलदार कृष्णगढ़ सूरत सिंह ने पीड़ित परिवार को 20 हजार की राहत राशि दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

श्वेतपत्र ने यूपीए के कुप्रबंधन की खोली पोल : मंडी के पंडोह में बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर घोटालों के लिए जानी जाएगी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल

एनडीए के दस वर्षों में नहीं उठी एक भी उंगली एएम नाथ। मंडी :    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ओबीसी समुदाय से जुड़े परिवारों के उत्थान हेतु ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोजगार मेले में 1120 युवाओं का रोजगार के लिए चयन, पहले दिन 670 तथा दूसरे दिन 450 को मिले जॉब के अवसर : 4395 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण,54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू

धर्मशाला, 26 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के दूसरे दिन 450 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में आदित्य बख्शी ने जीता रजत पदक : आदित्य ने उत्तर व पूर्व जोनल इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता, पीयूएसएसजीआरसी लौटने पर आदित्य को किया सम्मानित

होशियारपुर। पंजाब यूनिवर्सिटी स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर होशियारपुर में बीएएएलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी और जगमोहन्स इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के कराटेका आदित्य बख्शी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में रजत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक संजय रत्न ने पुरस्कृत किए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के होनहार

राकेश शर्मा : जवालामुखी /तलवाड़ा :  विधायक संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के अध्यापक...
Translate »
error: Content is protected !!