गढ़शंकर, 7 अक्तूबर: शेरे पंजाब किसान यूनियन की बैठक गढ़शंकर में हुई जिसमें धान की खरीद न होने पर सरकार खिलाफ रोष प्रकट किया गया और निर्णय किया गया के धान की खरीद शुरू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु 8 अक्टूबर को अनाज मंडी गढ़शंकर से सुबह 10 एकत्रता की जाएगी और वहां से बंगा चौक गढ़शंकर तक रोष मार्च निकाला जाएग और सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठक दौरान युनियन के अध्यक्ष जसवंत सिंह भट्ठल, सज्जन सिंह धमाई, सतनाम सिंह बोड़ा, परमजीत सिंह बब्बर, संतोष सिंह बोड़ा, दविंदर सिंह गोगो, जसपाल सिंह गोलेवाल, गुरनाम सिंह, परविंदर सिंह गोलेवाल, तलविंदर कुमार सतनौर, जसविंदर सिंह, सरदारा सिंह मेहताबपुर, गुलशन सिंह गढ़शंकर, दविंदर सिंह मेहताबपुर, रणजीत सिंह बोड़ा, गुरविंदर सिंह गढ़शंकर, जसवीर सिंह राय मोरांवाली, चरणजीत सिंह, हरपाल सिंह पोसी व अन्य हाजिर थे।
धान की खरीद न करने के खिलाफ शेरे पंजाब किसान यूनियन द्वारा गढ़शंकर में आज से अनिश्चितकालीन धरना
Oct 07, 2024