नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बढ़ा छात्रों पर अकादमिक बोझ

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के कार्यान्वयन के साथ ही छात्रों पर अकादमिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस नीति का उद्देश्य समग्र और बहुविषयक शिक्षा प्रदान करना है, लेकिन इसके तहत अनिवार्य किए गए मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स (MDC), वैल्यू एडेड कोर्स (VAC) और स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (SEC) जैसे नए विषयों ने विशेष रूप से परास्नातक छात्रों के लिए कई समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

ये अतिरिक्त कोर्स, भले ही अच्छे इरादों से शुरू किए गए हों, छात्रों के लिए लाभकारी के बजाय एक अतिरिक्त बोझ बन गए हैं। पहले से ही मुख्य विषयों में व्यस्त छात्र अब तीन और पेपरों की तैयारी करने के लिए मजबूर हैं, जो अक्सर उनके मुख्य विषयों से संबंधित भी नहीं होते। इसके चलते उनके प्रमुख विषयों के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इन वैकल्पिक विषयों में अंक प्रणाली के चलते छात्रों पर अच्छे अंक लाने का दबाव भी बढ़ गया है। एक बेहतर और छात्र हितैषी विकल्प यह हो सकता है कि MDC, VAC और SEC विषयों के लिए ग्रेडिंग प्रणाली (जैसे A, B, C) लागू की जाए। इससे छात्रों की भागीदारी बनी रहेगी और उन पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ेगा।

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अर्थपूर्ण सीख और कौशल विकास होना चाहिए, न कि छात्रों को अनावश्यक मूल्यांकन से दबाव में लाना। प्रशासन से अनुरोध है कि इन वैकल्पिक विषयों की मूल्यांकन प्रणाली पर पुनर्विचार करें और इसे नई शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप अधिक लचीला और छात्र-केंद्रित बनाएं।

ग्रेडिंग प्रणाली लागू करने से छात्र अपने मुख्य विषयों पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे, जिससे उनके समग्र परिणाम सुधरेंगे और उनकी विषयगत योग्यता बनी रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर से बेरोजगारी व गरीबी खत्म करने के लिए उद्योगिक पैकेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर आऊँगी – निमिषा मेहता।

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा मुख्य उद्देश्य। गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उमीदवार निमिषा मेहता ने कहा है कि वह चुनाव के बाद राज्य में भाजपा सरकार बनने...
पंजाब

नशे पर नकेल कसने के लिए गांव व शहरों में बेहतरीन भूमिका निभा रही हैं नशा निगरान व मोहल्ला नशा छुड़ाओ कमेटियां: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने नशा निगरान कमेटियों के सदस्यों को नशे के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने की अपील की मिशन रैड स्काई के माध्यम से भी नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अब हाईवे पर होंगे ऑटोमैटिक चालान : CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी जुटा लेते

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब नेशनल हाईवे पर बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ चल रहे कमर्शियल वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने प्रदेश में पहली बार अत्याधुनिक...
article-image
पंजाब

निमिषा मेहता की गांव-गांव त्रिवेणी लगाने की मुहिम ने पकड़ा जोर: निमिषा मेहता अब तक करीब 45 गांवों में त्रिवेनिया और पिलकंस लगा चुकी

गढ़शंकर :  पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गढ़शंकर से भाजपा हलका प्रभारी निमिषा मेहता द्वारा 26 जून से गांव-गांव पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। जो अब विधानसभा...
Translate »
error: Content is protected !!