नरेन्द्र मोदी की हर पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ते हैं प्रदेशवासी : हिमाचल का संपूर्ण विकास नरेन्द्र मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर

by
रैली में भारी से भारी संख्या में आने के लिए सभी का धन्यवाद
एएम नाथ। मण्डी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण विकास नरेन्द्र मोदी की गारंटी है और हिमाचल समेत पूरा देश सिर्फ़ इसी गारंटी पर भरोसा करता है। पूरे देश ने तय कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार चार सौ से ज़्यादा सीटों से प्रधानमंत्री बनाना है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की चार की चार सीटों का सहयोग भी होगा। जयराम ठाकुर ने मीडिया को जारी वक्तव्य में यह कहा कि प्रधानमंत्री को देखने सुनने और अपना समर्थन देने के लिए  भारी संख्या में लोग आए। हर लिहाज़ से यह ऐतिहासिक रैली रही। हर विधानसभा क्षेत्र से हज़ारों हज़ार की संख्या में हर विधानसभा क्षेत्र से लोग पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना स्नेह दिखाया और समर्थन दिय। नरेन्द्र मोदी के संबोधन से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यह ऊर्जा हमें सभी सीटों पर चुनाव के जीत में ऐतिहासिक बढ़त दिलाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल के विकास के लिए प्रदेशवासियों को गारंटी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर रैली अपनी पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ देती हैं। पिछली बार हुई रैलियां भी इसी तरह से ऐतिहासिक थी, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। आज पड्डल में हुई रैली नेअब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। ऐसा जन सैलाब इसके पहले मण्डी में नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से लोग इस रैली में राम मंदिर के शिल्पी से मिलने आए थे। राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला पालनपुर के अधिवेशन में ही 1989 में राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास किया। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाँच सौ से चले इंतज़ार का अंत हुआ है और हम उन लोगों में शामिल हो पाए जिसने राम मंदिर के शिलान्यास और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम को अपनी आँखों से देखा। उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली को भव्य बनाने के लिए रैली की तैयारी में जुटे सभी कार्यकर्ताओं और शामिल हुए लोगों का हृदय से आभार जताया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भाजपा के सभी प्रत्याशियों के लिए भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बीनेवाल में जिम का किया सत्ती ने शुभारंभ

ऊना : 16 अगस्त: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत सायं ग्राम पंचायत बीनेवाल में डेढ़ लाख रुपये से स्थापित जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सबोधन मंे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेवा पखवाडे़ के तहत स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

ऊना: 1 अक्तूबर: सेवा पखवाडे़ के अंतर्गत आज आयुष विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ आनंदी शैली ने बताया कि सेवा पखवाड़ा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने चुनाव आईकॉन पदमश्री विजय शर्मा को किया सम्मानित : राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के लिए 1 जून को मतदान का आग्रह 

स्वीप  के तहत बचत भवन में कार्यक्रम  आयोजित एएम नाथ। चंबा, 13 मई :  उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने  लोकसभा निर्वाचन-2024  के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता  (स्वीप) कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार ने छुट्टी के दिन बदले 24 HPAS अधिकारी

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को छुट्टी के दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सुक्खू सरकार ने एक साथ 24 HPAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. मुख्य सचिव हिमाचल...
Translate »
error: Content is protected !!