नवजोत सिंह सिद्धू ने की अपने यू-ट्यूब चैनल की घोषणा, मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका में नजर आएंगे

by
अमृतसर । पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं। पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि वह अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इस चैनल पर सिद्धू क्रिकेट पर अपने नजरिए के अलावा अपने जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें दर्शकों के साथ साझा करते नजर आएंगे। सिद्धू का कहना है कि वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर राजनीति की कोई बात नहीं करेंगे। इसके बजाय वह मोटिवेशनल चीजों पर फोकस करेंगे।
अमृतसर में अपने निवास पर सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, “मैं सुबह अरदास करता हूं जो मुझे मेरे माता-पिता ने सिखाई थी। मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं। संघर्षों के बीच ही लोग निखरकर आते हैं। इसलिए यह ऐसा पहला प्लेटफॉर्म होगा जहां मैं बहुत सारा समय देने जा रहा हूं। पूरा संसार ही मेरा परिवार है, सभी लोग मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है।”
सिद्धू ने आगे कहा, “मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, जिसको मैं अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ पर भी साझा करूंगा। मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए हैं, कमेंट्री भी की है, राजनीति भी की, प्रेरणादायक बातचीत भी की और आध्यात्मिक रुझान भी रहा है।”
कमेंट्री बॉक्स के सरदार के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी के पंजाब से एक जाने-माने नेता हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर जीवनशैली, प्रेरणा, कमेंट्री और क्रिकेट से जुड़ी सलाहें दी जाएंगी। सिद्धू ने साफ कहा कि इस चैनल पर राजनीति से जुड़ी कोई भी बात नहीं होगी।
राजनीति में आगे की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, “फैसला जनता करेगी। जनता ही भगवान है और राजनीति जनता की भलाई के लिए होती है। मैंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। मेरी सोच हमेशा सच्चाई के साथ रही है।”
साल 2020 में सिद्धू ने “जितेगा पंजाब” नाम का एक चैनल शुरू किया था, जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए अपने विचार और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने बताया कि ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ चैनल बाबा गुरु नानक देव जी के दिखाए गए भाईचारे, सहनशीलता, प्रेम और शांति के रास्ते से प्रेरित है।
पिछले साल सिद्धू ने बताया था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान दूध और चीनी खाना बंद कर दिया था ताकि कैंसर को ‘भूखा’ रखा जा सके। उन्होंने कहा था कि हल्दी और नीम खाने से उनकी पत्नी को ‘लाइलाज’ कैंसर से राहत मिली। हालांकि, डॉक्टर्स ने सिद्धू की इन बातों की आलोचना की और कहा कि यह लोगों को गुमराह करने वाली और सनसनी फैलाने वाली बातें हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DC जतिन लाल ने 28वें अंडर-12 खंड स्तरीय टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

रोहित भदसाली।  ऊना, 16 नवंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को दुलैहड़ में आयोजित 28वें अंडर-12 खंड स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला दुलैहड़ में आयोजित इस टूर्नामेंट में 74 स्कूलों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सुधर जाओ, अबकी बार 237, अगली बार 130-135 पर आ जाओगे’ – सांसद हनुमान बेनीवाल

अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार लोकसभा में गरजे हैं। इस बार निशाना भाजपा पर साधा है, क्‍योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान...
पंजाब

इंस्टाग्राम पर दोस्ती , शादी का झांसा, दुष्कर्म : मामला दर्ज

जीरा/ पठानकोट : इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, फौजी बताकर शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय युवती संग दुष्कर्म किया। थाना सदर जीरा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगे...
article-image
पंजाब

Full Dress Rehearsal Held for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 13 : Cabinet Minister Mohinder Bhagat will hoist the national flag during the district-level Independence Day celebrations on August 15 at the Police Line Ground. This was announced by Deputy Commissioner Ashika...
Translate »
error: Content is protected !!