फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू की पुलिस ने नाबालिग को होटल में ले जा नींद की दवा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह 19 मई की शाम को अपने भाई के साथ खेतों में काम कर रहे दादा को रोटी देने गई थी।
इसके बाद जब वह वापस घर जा रही थी, तो आरोपित प्रेम सिंह उसे व उसके भाई को कार में घुमाने के बहाने अमृतसर किसी होटल में ले गया। वहां पर उसने उसे व उसके भाई को नींद की गोली दे दी और उसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
