पंचायतों में हो रहा सर्वांगीण विकास : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ….शुक्रवार को उप मण्डल जुब्बल में दो विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया

by
एएम नाथ।  जुब्बल  :  जुब्बल के समीप डकैड़ में निर्माणाधीन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्थान जुब्बल क्षेत्र में बनने वाला एक बड़ा और महत्वपूर्ण संस्थान है, जहाँ पर आने वाले समय में प्रदेश और देश भर से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे शिक्षा का आधारभूत ढांचा मज़बूत होगा और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।
इस संस्थान के निर्माण पर 17 करोड़ रुपए का व्यय किया जा रहा है, जो “हिमुडा” द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने निर्माण कार्य को निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिये।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर में 1 करोड़ 87 लाख रुपए से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से एक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा (बटाड़गलू) का लोकार्पण किया जा चुका है।No photo description available.
ग्राम पंचायत पराली के प्रांगण में हुए एक समारोह में रोहित ठाकुर ने उपस्थित लोगों से कहा कि पराली पंचायत में भी अन्य पंचायतों की ही भांति सर्वांगीण विकास हुआ है। इसके अंतर्गत विभिन्न सड़कों और भवनों का निर्माण हुआ है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र की प्रमुख सड़क खड़ा पत्थर पटसारी का उन्नयन कार्य 17 करोड़ 16 लाख रुपए से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस सड़क की मेटलिंग और टारिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरी गंगा जुब्बल क्षेत्र का एक पवित्र और दर्शनीय स्थल है। खड़ापत्थर, गिरी गंगा सड़क को 6 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत से पक्का किया गया है। इस सड़क के बनने से स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सुविधा होगी और पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र विकसित होगा। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मडांन संपर्क मार्ग के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसकी औपचारिकताओं को शीघ्र ही पूरा कर के कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने नववर्ष 2026 के लिए सभी को शुभकामनायें दी और कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आने वाला वर्ष सभी प्रदेश वासियों के लिए सुखमय हो और हमारा प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित करे। उन्होंने कहा कि 2025 में वर्तमान सरकार के 3 वर्ष भी पूरे हुए है। इस दौरान जहाँ एक ओर हिमाचल ने एक मजबूत और अभूतपूर्व विकास यात्रा पूरी की। पिछली वर्षों के दौरान कुछ कड़वे अनुभव भी हमें देखने पड़े जहाँ 2023 और 2025 में प्राकृतिक अपादाओं के चलते हज़ारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने आने वाले वर्ष के लिए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय प्रदेश के लिए सुखमय हो ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर इस अवसर पर जुब्बल नवार कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, प्रधान ग्राम पंचायत पराली मीनाक्षी मजटा, पंचायत स्मिति सदस्य कोमल हांसटा जी, जुब्बल कांग्रेस जोन अध्यक्ष लोकपाल शरखोली, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूची जाति के अध्यक्ष मुनि लाल नरसेठ , ग्राम पंचायत शिल्ली प्रधान किरपा राम , पूर्व प्रधान शिल्ली लोकिंदर चौहान , युवा कांग्रेस अध्यक्ष जु0 ना0 कोटखाई0 दीपक कालटा एवं साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी, बी डी ओ जुब्बल करण सिंह एस एच ओ जुब्बल चेतन चौहान एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की तरह हरियाणा को भी ठगने की कोशिश में कांग्रेस – अब हरियाणा के लोग कांग्रेस के झूठे वादों पर नहीं करेंगे भरोसा: जयराम ठाकुर

पूरा देश सिर्फ मोदी की गारंटी पर ही भरोसा करता है,  हिमाचल में एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई कांग्रेसनीत सुक्खू सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों ने दिखा जमकर उत्साह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीजेपी या तो जनता के बीच जाएगी या फिर न्यायालय ,यदि शिक्षण, चिकित्सा व दूसरे संस्थान बंद किए गए : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक नसीहत दी है और साथ ही चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षण, चिकित्सा व दूसरे संस्थान बंद किए गए तो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय : 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर लगाई मुहर

पंजाब में सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। सिखों के 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई कि दुल्हनें...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किडनी फेल्योर के हर साल 2.2 लाख नए मरीज, ट्रांसप्लांट केवल 6000 में – देश में ऑर्गन डोनेशन का अभाव : डॉ. एचके इमरान हुसैन

रोहित भदसाली। होशियारपुर/ ऊना , 28 अगस्त: “ देश में हर साल 2.2 लाख नए मरीजों में क्रोनिक किडनी फेल्योर विकसित होता है और केवल 6000 लोग ही अंगदान के अभाव में ट्रांसप्लांट करा...
Translate »
error: Content is protected !!