पंजाब ने मांगा चिनाब का पानी : सैनी बोले- अगली मीटिंग में आएंगे सकारात्मक परिणाम

by

चंडीगढ़, 9 जुलाई। सतुलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर बुधवार को नई दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित केंद्रीय व दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक लगभग बेनतीजा रही : ….हालांकि इस बार सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक चर्चा होने की खबरें आ रही हैं। अब इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच 5 अगस्त को फिर से बैठक होगी। 13 अगस्त को एसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। केंद्र सरकार को सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करना है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फिर दोहराया कि पंजाब के पानी देने के लिए पानी नहीं है। बताते हैं कि उन्होंने केंद्र से मांग की है कि पंजाब को चिनाब नदी का पानी दिलवाया जाए।

इसके बाद इस पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान ने बैठक में यह भी कहा- अगर चिनाब का पानी मिलता है तो फिर हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर खोदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, इसके लिए दूसरा विकल्प भी अपनाया जा सकता है। बैठक में केंद्रीय सचिव देबाश्री मुखर्जी, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में सार्थक चर्चा हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा है कि यह मुद्दा खत्म होना चाहिए। चूंकि क्योंकि ज्यादा लंबा समय हो चुका है।

सैनी ने कहा कि इस विषय पर सही परिणाम अवश्य निकलेंगे। पंजाब व हरियाणा दोनों भाई हैं और आज भी आपसी प्यार व भाईचारे के साथ एक ही आंगन में रहते हैं। अगली बैठक में बातचीत से अवश्य ही बेहतर हल निकलेगा। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

 गांव बसी कासो व गांव बसी मरुफ में 447 कनाल 18 मरले में बनेगा इंडस्ट्रीयल वुड पार्क

होशियारपुर, 16 जनवरी:   पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक विकास को प्रफुल्लित करने के लिए प्राईवेट इंटरप्रेन्योर को इंडस्ट्रीयल पार्क डेवलेप करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  अलग-अलग...
Uncategorized

nha cai j88 – Khám

nha cai j88 nha cai j88 là một trong các danh xưng thông thường trong một vài lĩnh vực nghề đánh cá cược online thời Điểm để trọng tâm này. Với sự thêm về...
Uncategorized

go88 cim – Khám Phá

go88 cim go88 cim là một trong những căn nguyên đọc truyện tranh trực con cái đường nhiều hình dáng đẳng cấp tại toàn nước, địa điểm người ngưỡng tuyển mộ manga với truyện...
article-image
पंजाब , समाचार

पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावो की करे तैयारी, दो दो उम्मीदवारों की बनाए लिस्ट : हार के बावजूद मैं हलके के लोगो के दुख सुख में हमेशा लोगो के साथ रहूँगा और हमेशा लोगों के सम्पर्क रहूंगा : विजय इंदर सिंगला

गढ़शंकर।  कांग्रेस के लोक सभा हल्के श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार रहे  कांग्रेस के राष्ट्रीय सह कोछाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला ने गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में गढ़शंकर के कांग्रेस के...
Translate »
error: Content is protected !!