पति कांवड़ लाने गया था हरिद्वार : पत्नी ने खिलाया गुल, रास्ते में उसके पिता का आया फोन

by

अलवर :  राजस्थान के अलवर में पति को धोखा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक आदमी कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। इस बीच रास्ते में उसके पिता का फोन आया। वह दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर कांवड़ रखकर वापस घर लौटा तो उसके होश उड़ गए।  उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। साथ ही घर में रखे गहने और पैसे भी ले उड़ी थी।

मामला अलवर के रैणी क्षेत्र का है। यहां का एक आदमी कांवड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था। इस बीच उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जैसे ही उसे पत्नी के गायब होने की सूचना मिली तो वह दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर कांवड़ रखकर घर लौटा। घर आकर देखा तो पत्नी घर में कांवड़ कार्यक्रम करने के रखे डेढ़ लाख रुपये भी लेकर फरार हो चुकी थी।

विवाहिता का पति अपने दोस्तों के साथ कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। घर में उसके विकलांग पिता, पत्नी और उसका बेटा था। जब युवक घर से निकला तो उसने अपनी पत्नी से पिता का ध्यान रखने के लिए कहा था। पीछे से उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। गांव आने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

युवक ने बताया कि महिला घर से सोने चांदी के जेवरात व घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये भी अपने साथ ले गई। युवक ने पुलिस को बताया कि गांव में कावड़ कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख रुपये इकट्ठे किए थे। उसके बाद युवक ने पैसे अपनी पत्नी को रखने के लिए दे दिए थे। गांव में जब कावड़ लेकर सभी लोग वापस आते तो एक कार्यक्रम होना था। उसके लिए पैसे इकट्ठे किए गए थे। इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

रेणी की डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि महिला अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई है। महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यपाल के नशामुक्त अभियान को भरपूर सहयोग का दिया आश्वासन

ईएसआईसी को नशा विरोधी पहल से जोड़ा जाएगा एएम नाथ। शिमला : केंद्रीय श्रम, रोेजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट...
पंजाब

महिला 15 ग्राम हैरोइन समेत गिरफ्तार

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला आरोपी से 15 ग्राम हैरोइन बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने महिला को काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेडी एसआई रमनदीप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमंडल पांगी में विकासात्मक कार्यों पर व्यय की जा रही 60 करोड़ 64 लाख की धनराशि- जगत सिंह नेगी

पांगी घाटी में चल रहे विकासात्मक कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी , पांगी में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित चम्बा (पांगी ), 28 सितम्बर : राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह...
article-image
पंजाब

केंद्र में भाजपा सरकार सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन वाली सरकार : सुखविंदर सिंह सेखों

गढ़शंकर। सीपीआईएम की जिला कमेटी की बैठक सुभाष मट्टू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव सुखविंदर सिंह सेखों विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा...
Translate »
error: Content is protected !!