एएम नाथ। चम्बा : जिला पुलिस के एस.आई.यू सेल टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दंपति जोड़ा पकड़ने में कामियाबी हासिल की। जिला पुलिस के एस आई यू सेल ने नाकाबंदी के दौरान दंपति जोड़े से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में कामियाबी हासिल की है।
जानकारी अनुसार चम्बा पठानकोट एन एच पर कटोरी बंगला के पास जिला पुलिस के एस.आई.यू सेल के मुख्य आरक्षी योग राज सिंह के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी का गाड़ियों की रूटी चेकिंग कर रहे थे कि पठानकोट की ओर से एक वोलेरो गाड़ी नंबर एच.पी 81-27340 आई जिसे एस. आई.यू सेल की टीम ने शक के आधार पर रोक ओर तलाशी ली तो ड्राइवर सीट से चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने बरामद चिट्टे का तराजू से वजन करने पर उसका वजन 10.13 ग्राम पाया। पुलिस टीम ने मामले की छानबीन करने पर आरोपी की शिनाख्त नरेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद और उसकी पत्नी तमन्ना कुमारी पत्नी नरेंद्र सिंह गांव बरंगाल तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में कर पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
एस.पी,चम्बा, अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने जिला चम्बा में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है इसी अभियान के तहत दंपति जोड़े से पुलिस ने 10.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दंपति जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तब्दीश शुरु कर दी है। पुलिस आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेगी साथ नशे का कारोबार करने वाले को किसी भी सूरत न बक्शा नहीं जाएगा।