पत्नी की चाकू मार कनाडा में की हत्या, वारदात की वीडियो बना मां को भेजी : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया था

by

लुधियाना : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन पिता ने कनाडा पहुंचने के पांच दिनों बाद ही अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बलविंदर कौर निवासी गांव मल्ला के रूप में हुई है।  आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर लुधियाना में रहती अपनी मां को भी भेजा।

कनाडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान जगप्रीत सिंह उर्फ राजू निवासी पखोवाल रोड लुधियाना के रूप में हुई है। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बलविंदर कौर (41) की शादी वर्ष 2000 में लुधियाना के पक्खोवाल रोड निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ राजू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए काफी परेशान करते थे। उससे मारपीट भी की जाती थी। उसने शादी के समय लड़के वालों की हर मांग को पूरा करते हुए दहेज दिया था।

उन्होंने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं, जिसके कारण वह बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवा सके। अगर कार्रवाई करवाते तो फिर बाकी बेटियों की जिंदगी दांव पर लग जाती। इसी कारण वह चुपचाप सहते रहे।  उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के दो बच्चे हरनूरप्रीत कौर और गुरनूर सिंह है। हरनूरप्रीत कौर को 2020 में आईलेट्स करवाने के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। जनवरी 2022 में बलविंदर कौर अपनी बेटी से मिलने कनाडा चली गई। इसको लेकर भी उनका दामाद झगड़ा करता रहता था कि उसे कनाडा क्यों नहीं बुलाया गया।

जगप्रीत सिंह बार-बार उसकी बेटी को फोन कर जल्द कनाडा बुलाने की जिद करने लगा। जिद के आगे बेबस हुई हरनूरप्रीत कौर ने अपने पिता को भी बुलाने के कागज भेज दिए। आरोपी एक सप्ताह पहले 11 मार्च को कनाडा पहुंच गया। कनाडा पहुंचने के पांच दिन बाद ही उसने अपनी पत्नी बलविंदर कौर का चाकू मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी जगप्रीत सिंह ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और लुधियाना में रहती अपनी मां भेज दिया। यह वीडियो जब उसके दोहते गुरनूर सिंह (18) ने अपनी दादी के मोबाइल में देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई।                                     इसके बाद उसने इस घटना के बारे में अपने नाना समेत अन्य अपने परिजनों को दी। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर के हत्यारे जगप्रीत सिंह को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब वह बेटी के शव का इंतजार कर रहे है ताकि वह अपने गांव में बेटी का अंतिम संस्कार कर सके उन्होंने पंजाब व केन्द्र सरकार से अपील करते हुए मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी बेटी का शव भारत लाने में उनकी मदद करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल अजनोहा में पुरस्कार वितरण समारोह किया आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  होशियारपुर जिले के गांव अजनोहा स्थित सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हरभजन सिंह अजनोहा ने बताया कि यह वार्षिक...
article-image
पंजाब

नकल रोकने के लिए पंजाब सरकार के पुख्ता इंतज़ाम, 278 उडऩ दस्ते रखेंगे कड़ी नजर : हरजोत सिंह बैंस

चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री  हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य में 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में नकल को पूरी तरह रोकने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा...
article-image
पंजाब

‘मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ – रेसलर बजरंग पूनिया

नई दिल्ली : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी, जो पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी रहे हैं। संजय सिंह के अध्यक्ष बनने...
article-image
पंजाब

लंगर लगाने के लिए संगत रवाना : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर की और से माता चिंतपूर्णी के दुआर

गढ़शंकर :  माता के पावन नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त नगर निवासियों के सहयोग से माता चिंतपूर्णी जी के दरबार के रास्ते में गांव अलोह...
Translate »
error: Content is protected !!