पांगी में बर्फ का कहर, पल भर में मलबे में तब्दील हुआ दो मंजिला मकान

by

एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का जनजातीय क्षेत्र पांगी इन दिनों कुदरत के कड़े इम्तिहान से गुजर रहा है। बीते दिन हुई भारी बर्फबारी ने जहाँ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं अब इससे नुकसान की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत किलाड़ के थमोह गाँव का है, जहाँ बर्फ के भारी वजन के कारण एक व्यक्ति का दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना बीते दिन देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप पुत्र मोहन लाल जो कि करोहती निवासी का पुराना मकान भारी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के चलते इस दो मंजिला मकान की दीवारें और छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं। राहत की बात यह है कि पीड़ित परिवार अब अपने नए घर में रहता है और पुराना मकान खाली पड़ा था, जिससे किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। पंचायत प्रधान ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम पांगी अमनदीप ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि घटना की खबर मिलते ही इलाके के पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि पूरे नुकसान का सही-सही आकलन किया जाए ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी नियमों के तहत उचित मुआवजा मिल सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने और जर्जर मकानों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि बर्फबारी का खतरा अभी टला नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

शिमला  : मुख्यमंत्री ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह वर्ष प्रदेशवासियों के लिए सुख और समृद्धि लाएगा।  उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, प्रो. चंद्र...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब को दहलाने की तैयारी में थे ISI के गुर्गे : ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार : बड़े अटैक की थी साजिश

लुधियाना /  चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) द्वारा कथित रूप से समर्थित एक ग्रेनेड-अटैक मॉड्यूल के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा एक्स...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की पहली क्लस्टर सतरीय पारितोषिक समारोह का सफल आयोजन : विद्यालय के अकादमी, खेल, योग, एनएसएस, एससीसी, इको क्लब ,सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

बिलासपुर 12 जनवरी :  घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा स्कूल में क्लस्टर सतरीय प्रदेश की पहली वार्षिक पारितोषिक  समारोह का सफल आयोजन प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!